Tripura Fire: त्रिपुरा के उनाकोटि में बिजली के तारों के संपर्क में आने के कारण रथ में लगी आग, 2 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत

Tripura Fire: त्रिपुरा के उनाकोटि जिले में बिजली के तारों के संपर्क में आने के कारण रथ में आग लग गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 15 झुलस गए. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. यह घटना भगवान जगन्नाथ के 'उल्टा रथ यात्रा' उत्सव के दौरान कुमारघाट इलाके में शाम करीब 4.30 बजे हुई.  उत्सव के दौरान, बड़ी संख्या में लोग उत्साहपूर्वक 'रथ' खींच रहे थे. इस रथ को लोहे से बनाया गया था. पुलिस ने कहा कि जुलूस के दौरान, 'रथ' गलती से 133kv ओवरहेड केबल से संपर्क में आ गया और उसमें आग लग गई.  घायलों की हालत गंभीर  असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल ज्योतिषमान दास चौधरी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 15 लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है. कुमारघाट जा रहे हैं सीएम माणिक साहा त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने ट्वीट कर बताया कि वह अगरतला से ट्रेन में कुमारघाट जा रहे हैं और घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे, जहां दुखद घटना में कई लोगों की जान चली गई है.  Going to Kumarghat from Agartala by train to inspect the place of occurrence where several people have lost their lives in a tragic incident today. pic.twitter.com/p0hyjkXKqD — Prof.(Dr.) Manik Saha (@DrManikSaha2) June 28, 2023 माणिक साहा ने लोगों की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "कुमारघाट में एक दुखद दुर्घटना में, 'उल्टा रथ' खींचते समय करंट लगने से कई श्रद्धालुओं की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए. मैं इस घटना से बहुत दुखी हूं. शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना. राज्य सरकार इस मुश्किल समय में उनके साथ खड़ी है." दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत  किमरघाट उपमंडल अस्पताल के डॉ. संजीत चकमा ने बताया कि बुधवार (28 जून) को जले हुए दो लोगों को आपातकालीन वार्ड में लाया गया. इसके बाद 10-12 लोगों को लाया गया. इसमें से 6 लोगों की पहले ही मौत हो चुकी थी. उन्होंने कहा दो बच्चों समेत कुल छह लोगों की मौत हो गई और छह अन्य को जिला अस्पताल रेफर किया गया.  ये भी पढ़ें:  शिंदे सरकार ने वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक का बदला नाम, अब कहलाएगा वीर सावरकर सेतु, ट्रांस हार्बर लिंक बना अटल ब्रिज

Tripura Fire: त्रिपुरा के उनाकोटि में बिजली के तारों के संपर्क में आने के कारण रथ में लगी आग, 2 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत

Tripura Fire: त्रिपुरा के उनाकोटि जिले में बिजली के तारों के संपर्क में आने के कारण रथ में आग लग गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 15 झुलस गए. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. यह घटना भगवान जगन्नाथ के 'उल्टा रथ यात्रा' उत्सव के दौरान कुमारघाट इलाके में शाम करीब 4.30 बजे हुई. 

उत्सव के दौरान, बड़ी संख्या में लोग उत्साहपूर्वक 'रथ' खींच रहे थे. इस रथ को लोहे से बनाया गया था. पुलिस ने कहा कि जुलूस के दौरान, 'रथ' गलती से 133kv ओवरहेड केबल से संपर्क में आ गया और उसमें आग लग गई. 

घायलों की हालत गंभीर 

असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल ज्योतिषमान दास चौधरी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 15 लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है.

कुमारघाट जा रहे हैं सीएम माणिक साहा

माणिक साहा ने लोगों की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "कुमारघाट में एक दुखद दुर्घटना में, 'उल्टा रथ' खींचते समय करंट लगने से कई श्रद्धालुओं की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए. मैं इस घटना से बहुत दुखी हूं. शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना. राज्य सरकार इस मुश्किल समय में उनके साथ खड़ी है."

दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत 

किमरघाट उपमंडल अस्पताल के डॉ. संजीत चकमा ने बताया कि बुधवार (28 जून) को जले हुए दो लोगों को आपातकालीन वार्ड में लाया गया. इसके बाद 10-12 लोगों को लाया गया. इसमें से 6 लोगों की पहले ही मौत हो चुकी थी. उन्होंने कहा दो बच्चों समेत कुल छह लोगों की मौत हो गई और छह अन्य को जिला अस्पताल रेफर किया गया. 

ये भी पढ़ें: 

शिंदे सरकार ने वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक का बदला नाम, अब कहलाएगा वीर सावरकर सेतु, ट्रांस हार्बर लिंक बना अटल ब्रिज