प्रधानमंत्री मोदी ने दी छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस पर राज्यवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि प्रदेश आज प्रगति के नए मानदंड स्थापित कर रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने दी छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़, जो प्रकृति और संस्कृति दोनों को समर्पित राज्य है, आज प्रगति के नए-नए मानदंड स्थापित कर रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कभी नक्सलवाद से प्रभावित रहे प्रदेश के कई क्षेत्र अब विकास की प्रतिस्पर्धा में अग्रणी बन चुके हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि छत्तीसगढ़ के मेहनती और हुनरमंद लोग विकसित भारत के विजन को साकार करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (X) पर लिखा –
“छत्तीसगढ़ के अपने सभी भाई-बहनों को राज्य के स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ की अनेकानेक शुभकामनाएं। प्रकृति और संस्कृति को समर्पित यह प्रदेश आज प्रगति के नित-नए मानदंड गढ़ने में जुटा है। कभी नक्सलवाद से प्रभावित रहे यहां के कई इलाके आज विकास की प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। मुझे भरोसा है कि यहां के मेहनती और हुनरमंद लोगों की लगन और उद्यम से हमारा यह राज्य विकसित भारत के विजन को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा।”

वर्ष 2000 में मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ एक स्वतंत्र राज्य बना था। अपनी स्थापना के बाद से ही यह राज्य खनिज, कृषि, ऊर्जा और जनजातीय संस्कृति के लिए प्रसिद्ध रहा है। पिछले 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ ने शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है।

प्रधानमंत्री के इस संदेश को पूरे राज्य में हर्ष और गर्व के साथ स्वीकार किया गया। मुख्यमंत्री, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने भी स्थापना दिवस पर प्रदेश की उपलब्धियों को याद करते हुए विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण का संकल्प दोहराया।

राजधानी रायपुर सहित सभी जिलों में इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम, सांस्कृतिक आयोजन और विकास पर केंद्रित प्रदर्शनियाँ आयोजित की जा रही हैं। राज्य के 25वें स्थापना दिवस को “छत्तीसगढ़ गौरव उत्सव” के रूप में मनाया जा रहा है, जिसमें प्रदेश की परंपरा, लोककला और आधुनिक उपलब्धियों का सुंदर संगम देखने को मिल रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी का यह संदेश प्रदेशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है, जो छत्तीसगढ़ को “विकसित भारत” के मार्ग पर और तेजी से आगे बढ़ने के लिए नई ऊर्जा प्रदान करता है।