डॉ. दिनेश शर्मा बोले, मोदी साकार कर रहे ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का संकल्प
कानपुर में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सरदार पटेल के ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को साकार कर रहे हैं।
कानपुर नगर में पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य डॉ. दिनेश शर्मा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने सरदार पटेल के भारत की एकता और अखंडता के योगदान को नमन करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसी एकता के संकल्प को ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के रूप में साकार कर रहे हैं।
डॉ. शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस भारत की नींव एकता के सूत्र में पिरोई थी, आज वही भावना आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश को न केवल विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है बल्कि हर राज्य और नागरिक को समान अवसर देकर राष्ट्रीय एकता को मजबूत किया है।
पत्रकार वार्ता के दौरान राहुल गांधी के प्रधानमंत्री मोदी पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि यह बयान नेता प्रतिपक्ष के स्तर को शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि ऐसे वक्तव्यों से विपक्ष की नकारात्मक सोच उजागर होती है और उन्हें इस पर शर्मिंदगी महसूस करनी चाहिए।
वहीं, एसआईआर पर गठबंधन के विरोध को लेकर पूछे गए सवाल पर डॉ. शर्मा ने कहा कि यह गठबंधन सिर्फ कुछ दिनों का मेल है, जो 14 नवंबर के बाद स्वतः समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई ठोस नीति या विजन नहीं है, जबकि भाजपा विकास और जनकल्याण के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ रही है।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने युवाओं से सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने की अपील की। रन फॉर यूनिटी में बड़ी संख्या में छात्र, युवा और नागरिक शामिल हुए और “एकता और अखंडता” का संदेश दिया।