अयोध्या में भक्तिभाव से शुरू हुई पंचकोसी परिक्रमा

अयोध्या में भोर 4:02 बजे पंचकोसी परिक्रमा का शुभारंभ हुआ। लाखों श्रद्धालुओं ने “जय श्रीराम” के जयकारों के साथ भक्ति और अनुशासन की मिसाल पेश की।

अयोध्या में भक्तिभाव से शुरू हुई पंचकोसी परिक्रमा

अयोध्या की पवित्र भूमि पर आज सुबह भोर 4 बजकर 2 मिनट पर पंचकोसी परिक्रमा का शुभारंभ हुआ। शुभ मुहूर्त में लाखों राम भक्तों ने “जय श्रीराम” के गगनभेदी नारों के साथ परिक्रमा प्रारंभ की। श्रीराम की नगरी में आस्था अपने चरम पर है, हर ओर भक्ति और उल्लास का माहौल है।

करीब 15 किलोमीटर लंबी इस पंचकोसी परिक्रमा में देशभर से पहुंचे श्रद्धालु भगवान श्रीराम की पावन भूमि की परिक्रमा कर रहे हैं। भक्तों ने अनुशासन, भक्ति और एकता की मिसाल पेश की है। परिक्रमा मार्ग पर जगह-जगह भजन-कीर्तन, राम नाम संकीर्तन और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया है। पूरा नगर “जय श्रीराम” के जयकारों से गुंजायमान है।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। परिक्रमा मार्ग की मॉनिटरिंग ड्रोन कैमरों से की जा रही है ताकि हर श्रद्धालु को सुरक्षित वातावरण मिल सके।

परिक्रमार्थी यदा श्री, इंद्रजीत दुबे, श्री जी दास, आराधन तिवारी और दीपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अयोध्या में आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। उनके अनुसार, पंचकोसी परिक्रमा का यह अनुभव जीवन में अपार शांति, भक्ति और आत्मिक आनंद का अनुभव कराता है।

श्रद्धालुओं ने कहा कि यह यात्रा केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि आत्मिक शुद्धि और मोक्ष का मार्ग भी प्रशस्त करती है। अयोध्या आज भक्ति, अनुशासन और विश्वास की एक ऐसी अनोखी मिसाल बन गई है, जिसने हर आगंतुक के हृदय में श्रीराम के प्रति समर्पण की भावना और भी प्रबल कर दी है।