सरदार पटेल जयंती पर लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी ने रन फॉर यूनिटी की शुरुआत की
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर पूरे प्रदेश में रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में पटेल प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
 
                                लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को प्रदेशभर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजधानी लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह हजरतगंज स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने हरी झंडी दिखाकर ‘रन फॉर यूनिटी’ का शुभारंभ किया। इस दौड़ में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं, पुलिस कर्मी, अधिकारी और आम नागरिक शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में बाँधने का महान कार्य किया। आज का दिन हमें उनकी एकता, अखंडता और राष्ट्रनिर्माण की भावना को याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि रन फॉर यूनिटी जैसे कार्यक्रम युवाओं में देशभक्ति और एकता की भावना को मजबूत करते हैं।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सरदार पटेल के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के सपने को साकार कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह केवल दौड़ नहीं, बल्कि देश की एकता और अखंडता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
इस अवसर पर लखनऊ के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी और विभिन्न स्कूलों के शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ भी ली और सरदार पटेल के योगदान को नमन किया।
प्रदेश के अन्य जिलों — कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, अयोध्या और मेरठ — में भी इसी तरह रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया, जहाँ हजारों लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
 
                         
 Admin
                                    Admin                                 
             
             
             
             
             
            