प्रधानमंत्री मोदी ने किया देश के पहले डिजिटल जनजातीय संग्रहालय का लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रायपुर में शहीद वीरनारायण सिंह स्मारक और देश के पहले डिजिटल जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का लोकार्पण किया, जिसमें आदिवासी वीरों की गाथाएं डिजिटल रूप में प्रदर्शित हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने रायपुर प्रवास के दौरान शहीद वीरनारायण सिंह स्मारक और जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का लोकार्पण किया। यह संग्रहालय उन वीर आदिवासी नायकों की स्मृति को समर्पित है, जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ अपने प्राणों की आहुति देकर मातृभूमि की अस्मिता की रक्षा की थी।
यह देश का पहला डिजिटल जनजातीय संग्रहालय है, जिसमें छत्तीसगढ़ के जनजातीय समुदायों के साहस, बलिदान और देशभक्ति की विरासत को संरक्षित और प्रदर्शित किया गया है। संग्रहालय में अत्याधुनिक वीएफएक्स तकनीक, डिजिटल प्रोजेक्शन सिस्टम, एलईडी स्क्रीन और क्यूआर कोड आधारित मोबाइल इंटरएक्शन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
यहां आने वाले आगंतुक न केवल ऐतिहासिक घटनाओं को देख सकेंगे, बल्कि उन्हें डिजिटल अनुभव के माध्यम से महसूस भी कर सकेंगे। संग्रहालय में छत्तीसगढ़ के प्रमुख आदिवासी आंदोलनों की जीवंत झलक प्रस्तुत की गई है, जो जनजातीय गौरव और आजादी के संघर्ष की गाथा को सजीव रूप में दिखाती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह संग्रहालय न केवल इतिहास को सहेजने का कार्य करेगा, बल्कि नई पीढ़ी को अपने वीर पूर्वजों के पराक्रम से प्रेरित भी करेगा।