जनजातीय समुदाय के सर्वांगीण विकास और सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार संकल्पित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 4 जनजातीय बहुल जिलों में 6 नई मोबाइल मेडिकल यूनिट्स को हरी झंडी दिखाई।

जनजातीय समुदाय के सर्वांगीण विकास और सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार संकल्पित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रदेश के 4 जनजातीय बहुल जिलों को मिलेगा 6 मोबाइल मेडिकल यूनिट का लाभ
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट को दिखाई झंडी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश के हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है। मध्यप्रदेश में जनजातीय समाज के सामाजिक, आर्थिक और स्वास्थ्य उत्थान की दिशा में अनेक उत्कृष्ट प्रयास जारी हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर केन्द्र सरकार द्वारा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत प्रदेश में चल रही स्वास्थ्य सेवाओं के विकास एवं विस्तार की सभी गतिविधियों को नई दिशा मिल रही है। इस अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं को प्रदेश के दूरस्थ जनजातीय ग्रामों से जोड़ने के उद्देश्य से चलित चिकित्सालय इकाई - मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) का संचालन किया जा रहा है। यह प्रदेश के सभी जनजातीय अंचलों के समग्र एवं संतुलित विकास सहित स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की एक नई पहल है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास से स्वास्थ्य विभाग द्वारा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत तैयार की गईं 6 मोबाइल मेडिकल यूनिट्स को हरी झंडी दिखाकर गंतव्य की ओर रवाना किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने संदेश में कहा कि प्रदेश में पहले ही प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जन-मन) के अंतर्गत 21 जिलों के विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) को घर पर निःशुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए 66 मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित की जा रही है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश द्वारा प्रदेश के चार जनजातीय बहुल जिलों यथा आलीराजपुर, खंडवा, धार और झाबुआ में 6 अतिरिक्त मोबाइल मेडिकल यूनिट्स भेजी जा रही हैं। इस प्रकार अब प्रदेश में कुल 72 मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मेडिकल मोबाइल यूनिट के संचालन से जनजातीय बहुल गांवों में कोई भी व्यक्ति चिकित्सा सुविधा से वंचित नहीं रहेगा। इनसे ऐसे ग्रामों तक भी चिकित्सा सुविधा पहुंचेंगी, जहां 10 किलोमीटर के दायरे में कोई भी स्थायी स्वास्थ्य केंद्र या शासकीय चिकित्सालय नहीं है। मोबाइल मेडिकल यूनिट से निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं निःशुल्क दवा वितरण संभव होगा, इसके साथ ही मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, आभा आईडी निर्माण, आधुनिक उपकरण द्वारा फिजियोथेरेपी, सिकल सेल एनीमिया, शुगर एवं अन्य पैथोलॉजी जांच सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा श्री संदीप यादव, आयुक्त जनसम्पर्क श्री दीपक कुमार सक्सेना, प्रबंध निदेशक, नेशनल हेल्थ मिशन सुश्री सलोनी सिडाना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।