Manipur Violence: मणिपुर में 2 महिलाओं से हैवानियत मामले में एक और गिरफ्तारी, पुलिस ने बताया अब तक की कार्रवाई का अपडेट

Manipur Police On Violence: मणिपुर में मई के महीने में भड़की जातीय हिंसा और इसी दौरान दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने को लेकर पूरे देश में उबाल है. इस बीच पुलिस ने मामले में सोमवार (24 मई) को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि अब तक हमले एक नाबालिग समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि इसके अलावा वायरल वीडियो के आधार पर 14 और लोगों की पहचान की है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मणिपुर पुलिस ने ट्वीट में कहा, “ मामले में अब तक एक नाबालिग को गिरफ्तार किया. राज्य पुलिस कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.” juvenile have been arrested/ apprehended in the case so far. The State police is making all-out effort to arrest the remaining culprits by conducting raids at many suspected hide-outs.2/2 — Manipur Police (@manipur_police) July 24, 2023 घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई कांगपोकपी जिले में 4 मई को हुई घटना के वायरल वीडियो के सिलसिले में पुलिस पहले ही 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. आरोप है कि भीड़ ने इन महिलाओं को छोड़ने से पहले यौन उत्पीड़न किया था. घटना का 26 सेकेंड का एक वीडियो 19 जुलाई को सामने आया था और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में दिख रही महिलाओं में से एक पूर्व-सेना कर्मी की पत्नी है, जो असम रेजिमेंट में सूबेदार के रूप में कार्यरत थे और कारगिल युद्ध में भी लड़े. वीडियो के संबंध में एक शिकायत लगभग एक महीने पहले (21 जून) को कांगपोकपी जिले के सैकुल पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी. 3 मई को राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के बाद से 160 से अधिक लोगों की जान चली गई है. ये भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर में केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह के आवास पर फिर हुई पत्थरबाजी, प्रदर्शनकारी बोले- 'हम चाहते हैं कि...'

Manipur Violence: मणिपुर में 2 महिलाओं से हैवानियत मामले में एक और गिरफ्तारी, पुलिस ने बताया अब तक की कार्रवाई का अपडेट

Manipur Police On Violence: मणिपुर में मई के महीने में भड़की जातीय हिंसा और इसी दौरान दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने को लेकर पूरे देश में उबाल है. इस बीच पुलिस ने मामले में सोमवार (24 मई) को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि अब तक हमले एक नाबालिग समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने कहा कि इसके अलावा वायरल वीडियो के आधार पर 14 और लोगों की पहचान की है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मणिपुर पुलिस ने ट्वीट में कहा, “ मामले में अब तक एक नाबालिग को गिरफ्तार किया. राज्य पुलिस कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.”

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई

कांगपोकपी जिले में 4 मई को हुई घटना के वायरल वीडियो के सिलसिले में पुलिस पहले ही 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. आरोप है कि भीड़ ने इन महिलाओं को छोड़ने से पहले यौन उत्पीड़न किया था. घटना का 26 सेकेंड का एक वीडियो 19 जुलाई को सामने आया था और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

वीडियो में दिख रही महिलाओं में से एक पूर्व-सेना कर्मी की पत्नी है, जो असम रेजिमेंट में सूबेदार के रूप में कार्यरत थे और कारगिल युद्ध में भी लड़े. वीडियो के संबंध में एक शिकायत लगभग एक महीने पहले (21 जून) को कांगपोकपी जिले के सैकुल पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी. 3 मई को राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के बाद से 160 से अधिक लोगों की जान चली गई है.

ये भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर में केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह के आवास पर फिर हुई पत्थरबाजी, प्रदर्शनकारी बोले- 'हम चाहते हैं कि...'