नेपाल में सियासी उथल-पुथल क्या भारतीय विदेश सचिव के दौरे से हुई?
भारत के विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा 13 फ़रवरी को नेपाल गए थे और इस दौरे के एक हफ़्ते बात ही ओली-प्रचंड का गठबंधन टूट गया. ओली-प्रचंड में पड़ी फूट को विनय मोहन क्वात्रा से क्यों जोड़ा जा रहा है?
