अतिवृष्टि से प्रभावित ललितपुर का जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने किया दौरा, राहत कार्यों में तेजी के निर्देश

जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने ललितपुर में जलभराव और अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। प्रभावितों को सहायता और पुनर्वास का भरोसा दिया गया।

अतिवृष्टि से प्रभावित ललितपुर का जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने किया दौरा, राहत कार्यों में तेजी के निर्देश

जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने ललितपुर जनपद का दौरा कर अतिवृष्टि और जलभराव की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने गोविंद सागर बांध पहुंचकर अधिकारियों से बांध की जलधारण क्षमता, जलभराव की स्थिति और जल निकासी व्यवस्था की जानकारी ली।

मंत्री रामकेश निषाद ने प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी प्रभावित परिवारों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए और उनके लिए राशन तथा आवश्यक सामग्री की व्यवस्था शीघ्र की जाए।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि संकट की इस घड़ी में सरकार पूरी तरह आम जनता के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।