प्रधानमंत्री मोदी ने कर्पूरी ठाकुर की जन्मभूमि से की बिहार में एनडीए चुनावी सभा की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्पूरी ठाकुर की जन्मभूमि कर्पूरी ग्राम से बिहार में एनडीए की विशाल चुनावी सभा का शुभारंभ किया। सभा में उन्होंने आरजेडी पर हमला बोला और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की योजनाओं की सराहना की।

प्रधानमंत्री मोदी ने कर्पूरी ठाकुर की जन्मभूमि से की बिहार में एनडीए चुनावी सभा की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के कर्पूरी ग्राम से एनडीए की चुनावी जनसभा का उद्घाटन किया, जो जननायक भारतरत्न कर्पूरी ठाकुर की जन्मभूमि के रूप में प्रसिद्ध है। दुधपुरा हवाई अड्डा मैदान में आयोजित इस विशाल सभा में प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर सामाजिक न्याय के मजबूत स्तंभ थे और उन्हें भारतरत्न से सम्मानित करना उनके योगदान की सराहना का प्रतीक है।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में आरजेडी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनके शासनकाल में बिहार में जंगलराज और नक्सलवाद फैला, जिससे सैकड़ों निर्दोष लोगों की जान गई। उन्होंने चेतावनी दी कि महागठबंधन केवल अपने परिवार के विकास की चिंता करता है और बिहार में पुनः जंगलराज लाने की योजना बना रहा है।

श्री मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की भी सराहना की।

सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राजद परिवार की पार्टी है, जो बिहार के विकास के बजाय केवल अपने परिवार के हित में काम करती है। उन्होंने एनडीए के प्रति पूर्ण समर्थन जताया और स्पष्ट किया कि वे कभी एनडीए का साथ नहीं छोड़ेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने सभा से पहले कर्पूरी ग्राम स्थित कर्पूरी स्मृति भवन जाकर जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

एनडीए की इस सभा में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, जीतन राम मांझी, रामनाथ ठाकुर, चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और मंत्री विजय कुमार चौधरी सहित अन्य नेता भी उपस्थित थे और उन्होंने अपने विचार साझा किए।