प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठ महापर्व के अवसर पर देश और दुनिया भर में बसे सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया पर साझा किए संदेश में प्रधानमंत्री ने व्रतियों की अटूट आस्था को नमन करते हुए कहा कि छठ पर्व भारतीय संस्कृति की गहराई और एकता का प्रतीक है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह चार दिवसीय पर्व केवल पूजा-अर्चना का नहीं, बल्कि परिवार और समाज के सामंजस्य का अद्भुत उदाहरण भी है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि आज छठ पर्व की पहचान वैश्विक स्तर पर बढ़ रही है और दुनिया भर में बसे भारतीय परिवार श्रद्धा और भावनाओं के साथ इस पर्व के अनुष्ठान करते हैं।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने छठी मइया को समर्पित एक भजन भी साझा किया और लोगों से आग्रह किया कि वे इसकी आध्यात्मिक अनुभूति में डूब जाएं। उन्होंने सभी के लिए छठी मइया से समृद्धि, सुख और स्वास्थ्य की कामना की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि छठ महापर्व सरलता, संयम और अनुशासन का प्रतीक है, जिसकी पवित्रता और नियमों का पालन अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि छठ घाटों पर दिखने वाला दृश्य पारिवारिक और सामाजिक सद्भाव का अद्भुत प्रेरणास्रोत होता है।
श्री मोदी ने आगे कहा कि छठ महापर्व आस्था, उपासना और प्रकृति प्रेम का अनोखा संगम है। इस पर्व में अस्ताचलगामी और उदयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाता है, वहीं इसका प्रसाद भी प्रकृति के विविध रंगों को समेटे हुए है।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि छठ पूजा के गीत और स्वर भक्ति और प्रकृति के प्रति प्रेम की भावनाओं से ओतप्रोत होते हैं, जो भारतीय लोक संस्कृति को सजीव रूप में प्रस्तुत करते हैं।