70 गांवों की बिजली गुल, पूरी रात अंधेरे में रहे लोग
शाहजहांपुर में आंधी के कारण 33 केवी लाइन में फॉल्ट से नौ घंटे बिजली बाधित रही। 70 गांवों में अंधेरा, लोग पूरी रात परेशान रहे।
शाहजहांपुर में तेज आंधी के कारण कांट क्षेत्र की 33 केवी लाइन में फॉल्ट आ गया, जिससे करीब नौ घंटे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित रही। रात करीब दस बजे आंधी के बाद पूरे क्षेत्र में अंधेरा छा गया, जिससे लोग पूरी रात बिना बिजली के परेशान होते रहे।
कांट उपकेंद्र से संचालित औदापुर, दिलावरपुर, रावतपुर, पड़री लाल, गुरथना समेत लगभग 70 गांव और कस्बों की बिजली प्रभावित रही। फॉल्ट का पता लगाने के लिए स्थानीय लोग रातभर प्रयास करते रहे। वहीं, शहर के अन्य हिस्सों में भी कई जगहों पर फॉल्ट के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ।