पटना सिटी में मां काली की भव्य आराधना: दीपावली से छठ पर्व तक गूंजेगी भक्ति की गंगा
पटना सिटी में दीपावली से छठ पर्व तक मां काली की पूजा-अर्चना का भव्य आयोजन होता है। भद्र घाट, गुरहट्टा, नून का चौराहा और नवाब बहादुर रोड जैसे इलाकों में श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन करने पहुंचते हैं।

दीपावली से लेकर छठ पर्व तक पटना सिटी के विभिन्न इलाकों में भक्ति और श्रद्धा का माहौल देखने को मिलता है। इस अवधि में मां काली की प्रतिमाएं स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाती है, जो शहरवासियों के लिए एक विशेष आकर्षण का केंद्र बन जाती है।
नून का चौराहा, नवाब बहादुर रोड, गुरहट्टा और भद्र घाट जैसे क्षेत्रों में कई वर्षों से विभिन्न काली पूजा समितियों द्वारा भव्य आयोजन किए जा रहे हैं। इन स्थानों पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है और देर रात तक मां काली के जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहता है।
भद्र घाट स्थित भद्र काली पूजा समिति के आयोजक शशि शर्मा ने बताया कि वर्ष 1999 से यहां नियमित रूप से काली पूजा आयोजित की जा रही है। इस वर्ष पूजा का आयोजन आठ दिनों तक चल रहा है, जिसमें विशेष पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है।
छठ पर्व के पारण के दिन मां काली की प्रतिमा का विसर्जन एक भव्य शोभा यात्रा के साथ किया जाएगा। यह शोभा यात्रा पटना सिटी के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पुनः भद्र घाट पहुंचकर संपन्न होगी। इस दौरान भक्तों का उत्साह चरम पर रहता है और पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक एकता का संदेश फैलता है।