छठ महापर्व की तैयारी पर प्रशासन अलर्ट, डीएम-एसपी ने घाटों का किया निरीक्षण
छठ महापर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। डीएम मिथिलेश मिश्र और एसपी अजय कुमार ने शहर के छठ घाटों का निरीक्षण कर सफाई, सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शनिवार को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण दल में नगर परिषद के ईओ डॉ. रमण कुमार, टाउन थाना एवं कबैया थाना के थानाध्यक्ष समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान डीएम मिथिलेश मिश्र ने घाटों पर सफाई, प्रकाश व्यवस्था, जलस्तर और सुरक्षा तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने नगर परिषद को निर्देश दिया कि सभी घाटों पर सफाई अभियान को तेज़ किया जाए, साथ ही जलाशयों के किनारों पर सुरक्षा घेरा सुनिश्चित किया जाए ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न रहे।
वहीं, एसपी अजय कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सभी छठ घाटों पर महिला और पुरुष पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की जाएगी, ताकि व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।
सुरक्षा के साथ-साथ प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया है। एसपी ने बताया कि पहली अर्घ्य के दिन शाम में और दूसरी अर्घ्य के दिन सुबह तीन घंटे तक शहर में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। विधापीठ चौक और जमुई मोड़ के पास बैरिकेडिंग की जाएगी तथा वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी। वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग बायपास रोड के माध्यम से निर्धारित किया गया है।
जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने कहा कि “छठ महापर्व बिहार की आस्था, संस्कृति और लोक परंपरा का प्रतीक है। प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगा और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
प्रशासन की यह सक्रियता यह सुनिश्चित करती है कि इस वर्ष भी छठ पूजा श्रद्धा, अनुशासन और सुरक्षित माहौल में संपन्न होगी।