रायपुर : राज्यपाल श्री डेका ने सरस्वती शिक्षा संस्थान को प्रदान किए चार ई-रिक्शे
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने सरस्वती शिक्षा संस्थान रायपुर को चार ई-रिक्शे प्रदान किए। चाबियाँ वाहन चालकों को सौंपते हुए हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया गया।
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज राजभवन में सरस्वती शिक्षा संस्थान, रायपुर को चार ई-रिक्शे प्रदान किए।
राजभवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने अपने स्वेच्छानुदान मद से इन चार ई-रिक्शों की चाबियाँ वाहन चालकों को सौंपी और हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया। ये ई-रिक्शे संस्थान के विभिन्न शिक्षण केंद्रों और गतिविधियों में उपयोग किए जाएंगे।
इस अवसर पर संस्थान के पदाधिकारी डॉ. पुर्णेन्द्रु सक्सेना सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। राज्यपाल ने कहा कि इस प्रकार के योगदान से न केवल संस्थान की कार्यक्षमता बढ़ती है बल्कि छात्रों और स्थानीय समुदाय के लिए भी सुविधाएं सुलभ होती हैं।