Urvashi Rautela Trolled: पवन कल्याण को आंध्र प्रदेश का सीएम बताकर बुरी फंसीं उर्वशी रौतेला, यूजर्स बोले- NO Beauty No Brain

Urvashi Rautela Tweet: उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह ज्यादातर हेडलाइन का हिस्सा बनी रहती हैं. उनके पोस्ट का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है और ट्रोल्स को भी क्योंकि वह उन्हें ट्रोल करने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं. उर्वशी ने इस बार कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है जिसके बाद वह बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं. उर्वशी रौतेला ने एक्टर पवन कल्याण को आंध्र प्रदेश का सीएम बता दिया है. उर्वशी रौतेला और पवन कल्याण फिल्म ब्रो द अवतार में साथ में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. उर्वशी ने सोशल मीडिया पर पवन कल्याण के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसके कैप्शन में उन्होंने एक्टर को मुख्यमंत्री बता दिया है. उर्वशी ने किया ट्वीटपवन कल्याण और सई धरम तेज की फिल्म ब्रो में उर्वशी रौतेला का स्पेशल सॉन्ग है. फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट पर उर्वशी ने दोनों के साथ तस्वीर शेयर की. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- हमारी फिल्म #BroTheAvatar में आंध्र प्रदेश के सम्मानित मुख्यमंत्री पवन कल्याण के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करके खुशी हुई. कल 28 जुलाई को दुनिया भर में रिलीज होने वाली कहानी एक अहंकारी व्यक्ति के बारे में है जिसे मृत्यु के बाद अपनी गलतियों को सुधारने का दूसरा मौका दिया जाता है. Delighted to share screen space with the esteemed Chief Minister of Andhra Pradesh @PawanKalyan in our film #BroTheAvatar ???? ???? releases tomorrow #28thJuly worldwide ???? story about an arrogant person who is given a second chance to fix his mistakes after death. See you all ♥️… pic.twitter.com/IncVf6q1Kb — URVASHI RAUTELA???????? (@UrvashiRautela) July 27, 2023 उर्वशी हुईं ट्रोलउर्वशी अपने इस ट्वीट के बाद से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. लोग उनपर भड़क रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- चीफ मिनिस्टर... ये महिला सच में ना खूबसूरती ना दिमाग की कंटेस्टेंट है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा-इन्हें कौन बताने वाला है? वहीं कुछ लोग पवन कल्याण का पुराना वीडियो शेयर कर रहे हैं. Chief minister unaa ???????????????????? this woman is surely a no beauty no brain contestant https://t.co/JBmvLNxcBD — Chocolate chip cookie (@Cookiehuntr) July 28, 2023 What's the deal ? Are you going to be the 4th? @UrvashiRautela ... Have some sense while u tweet ... Don't drink and tweet... https://t.co/jop2kw5Gx1 — ???????????????????????????????????????????? (@Megachirutweets) July 27, 2023 Ummmm… who’s going to tell her ???? https://t.co/1lYkxepoil — Akshita Nandagopal (@Akshita_N) July 27, 2023 CM ???????????? https://t.co/7rgbKCpSFT pic.twitter.com/9gAxcLn2g1 — KING (@JaganChay) July 27, 2023 Is this a Troll or @PawanKalyan himself declared him like im his previous meetings ???????????????? https://t.co/04km56lMxg — Karthik (@nkarthikma) July 27, 2023 Self proclaimed Miss Universe mass ???? ????????????Avenging the team by putting film plot n then trolling the hero as CM. Way to go...???? ???? ???? https://t.co/FiQ69JoZGh — gaya3 ???? (@Chippz_z) July 27, 2023 वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी अपनी अगली फिल्म में परवीन बाबी के किरदार में नजर आने वाली हैं. इसके बारे में उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी. वहीं उर्वशी की फिल् ब्रो द अवतार की बात करें तो ये तमिल फिल्म विनोदया सितम का रीमेक है. ये भी पढ़ें: क्या Aamrapali Dubey और निरहुआ ने कर ली है शादी? 'मंडप' से वायरल हुई तस्वीर देख फैंस हुए कंफ्यूज, जानिए क्या है सच

Urvashi Rautela Trolled: पवन कल्याण को आंध्र प्रदेश का सीएम बताकर बुरी फंसीं उर्वशी रौतेला,  यूजर्स बोले- NO Beauty No Brain

Urvashi Rautela Tweet: उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह ज्यादातर हेडलाइन का हिस्सा बनी रहती हैं. उनके पोस्ट का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है और ट्रोल्स को भी क्योंकि वह उन्हें ट्रोल करने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं. उर्वशी ने इस बार कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है जिसके बाद वह बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं. उर्वशी रौतेला ने एक्टर पवन कल्याण को आंध्र प्रदेश का सीएम बता दिया है.

उर्वशी रौतेला और पवन कल्याण फिल्म ब्रो द अवतार में साथ में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. उर्वशी ने सोशल मीडिया पर पवन कल्याण के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसके कैप्शन में उन्होंने एक्टर को मुख्यमंत्री बता दिया है.

उर्वशी ने किया ट्वीट
पवन कल्याण और सई धरम तेज की फिल्म ब्रो में उर्वशी रौतेला का स्पेशल सॉन्ग है. फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट पर उर्वशी ने दोनों के साथ तस्वीर शेयर की. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- हमारी फिल्म #BroTheAvatar में आंध्र प्रदेश के सम्मानित मुख्यमंत्री पवन कल्याण के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करके खुशी हुई. कल 28 जुलाई को दुनिया भर में रिलीज होने वाली कहानी एक अहंकारी व्यक्ति के बारे में है जिसे मृत्यु के बाद अपनी गलतियों को सुधारने का दूसरा मौका दिया जाता है.

उर्वशी हुईं ट्रोल
उर्वशी अपने इस ट्वीट के बाद से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. लोग उनपर भड़क रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- चीफ मिनिस्टर... ये महिला सच में ना खूबसूरती ना दिमाग की कंटेस्टेंट है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा-इन्हें कौन बताने वाला है? वहीं कुछ लोग पवन कल्याण का पुराना वीडियो शेयर कर रहे हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी अपनी अगली फिल्म में परवीन बाबी के किरदार में नजर आने वाली हैं. इसके बारे में उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी. वहीं उर्वशी की फिल् ब्रो द अवतार की बात करें तो ये तमिल फिल्म विनोदया सितम का रीमेक है.

ये भी पढ़ें: क्या Aamrapali Dubey और निरहुआ ने कर ली है शादी? 'मंडप' से वायरल हुई तस्वीर देख फैंस हुए कंफ्यूज, जानिए क्या है सच