शेखपुरा में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद, अर्धसैनिक बलों के साथ किया गया फ्लैग मार्च

शेखपुरा जिले में 6 नवंबर को होने वाले पहले चरण के विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया।

शेखपुरा में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद, अर्धसैनिक बलों के साथ किया गया फ्लैग मार्च

आगामी 6 नवंबर को होने वाले पहले चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर शेखपुरा पुलिस पूरी तरह से सक्रिय और मुस्तैद हो गई है। जिले में शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार को पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला।

फ्लैग मार्च नगर थाना क्षेत्र से शुरू होकर पटेल चौक, कटरा चौक, जमालपुर, बाईपास और बिचली गली-मोहल्लों तक किया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने आम जनता से संवाद भी किया और उन्हें निडर होकर मतदान में भाग लेने की अपील की।

नगर थाना के एएसआई ने बताया कि मतदाताओं को भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराना पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हर नागरिक निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

एएसआई ने यह भी जानकारी दी कि जिला और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। पूरे जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है ताकि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।