यूपी देश की ग्रोथ का इंजन, 22 एक्सप्रेसवे से बदलेगा विकास का नक्शा: सीएम योगी

यूपी विधानसभा में विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर चर्चा के दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश देश की ग्रोथ का इंजन है। 22 एक्सप्रेसवे और रैपिड रेल से विकास को नई दिशा मिलेगी।

यूपी देश की ग्रोथ का इंजन, 22 एक्सप्रेसवे से बदलेगा विकास का नक्शा: सीएम योगी

उत्तर प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र में ‘विजन डॉक्यूमेंट 2047’ पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की विकास योजनाओं और उपलब्धियों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज यूपी देश की ग्रोथ का इंजन है और भारत का ब्राइट स्पॉट बनकर उभरा है।

सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारें राज्य के विकास के बजाय अपने परिवार के विकास में लगी रहीं। वहीं, वर्तमान सरकार बेहतर शासन व्यवस्था के साथ प्रदेश को तेजी से विकास की ओर ले जा रही है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 22 एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं, जिनमें मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे होगा। इसके अलावा, भारत की पहली रैपिड रेल दिल्ली से मेरठ तक चल रही है, जो प्रदेश की कनेक्टिविटी और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगी।

उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी सोच कुएं के मेंढक जैसी है—दुनिया आगे बढ़ रही है, लेकिन वे केवल अपने परिवार तक सीमित रहना चाहते हैं और प्रदेश को भी उसी दायरे में रखना चाहते हैं।