अयोध्या में अन्नकूट महोत्सव की धूम, छप्पन भोग और भक्ति से सराबोर रामनगरी

अयोध्या आज अन्नकूट महोत्सव के रंग में रंगी है। मंदिरों में छप्पन भोग अर्पित किए जा रहे हैं, भक्तों की भीड़ उमड़ी है और “जय श्रीराम” के जयकारों से पूरी रामनगरी गूंज रही है।

अयोध्या में अन्नकूट महोत्सव की धूम, छप्पन भोग और भक्ति से सराबोर रामनगरी

अयोध्या आज अन्नकूट महोत्सव के रंग में पूरी तरह रंगी हुई है। शहर के हर मंदिर और गलियों में ठाकुर जी के लिए 56 भोग सजाए गए हैं। मान्यता है कि जब भगवान राम 14 साल के वनवास से लौटे थे, तब माता कौशल्या और अयोध्यावासियों ने दीप जलाकर और छप्पन भोग अर्पित कर उनका स्वागत किया था। आज वही परंपरा यहाँ जीवंत नजर आ रही है।

मंदिरों और गलियों में केसरिया खीर, मालपुआ, पूड़ी, कचौड़ी और पंचमेवा के थाल हर जगह देखे जा सकते हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में उमड़ी हुई है और चारों ओर “जय श्रीराम” के जयकारे गूंज रहे हैं। भंडारे भी चल रहे हैं और हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।

अयोध्या आज भक्ति, स्वाद और आनंद का अद्भुत संगम बन गई है, जहाँ हर तरफ रामभक्ति का उत्साह देखने को मिल रहा है।