लखनऊ में यूपी राज्य निर्वाचन आयोग के नए भवन का शिलान्यास, सीएम योगी बोले- लोकतंत्र की मजबूती ही विकास की नींव
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ₹50 करोड़ की लागत से बनने वाले उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के छह मंजिला नए कार्यालय भवन का शिलान्यास किया। यह भवन डेढ़ वर्ष में तैयार होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ की अवध विहार योजना में उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के नए कार्यालय भवन का शिलान्यास किया। यह भवन ₹50 करोड़ की लागत से 2,618.59 वर्ग मीटर में बनाया जाएगा।
सीएम योगी ने इस मौके पर कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और उत्तर प्रदेश का राज्य निर्वाचन आयोग सबसे अधिक जनप्रतिनिधियों का चुनाव कराता है। यहां 12 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं, लेकिन अब तक आयोग का अपना भवन नहीं था। अब डेढ़ वर्ष के भीतर आयोग का छह मंजिला आधुनिक भवन बनकर तैयार हो जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूत होगी, तो हर संस्था अपने आप संवेदनशील और विकास के प्रति आग्रही बनेगी। उन्होंने जोर दिया कि यह भवन लोकतंत्र की मजबूती और सुशासन के प्रति राज्य की प्रतिबद्धता का प्रतीक होगा।