आजमगढ़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 24 घंटे में चार एनकाउंटर, कई कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
आजमगढ़ पुलिस ने 24 घंटे में चार एनकाउंटर कर कई अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनमें इनामी बदमाश, गौ तस्कर और लूट के आरोपी शामिल हैं। पुलिस की सख्त कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है।

अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आजमगढ़ पुलिस ने बीते 24 घंटों में चार एनकाउंटर किए। इन कार्रवाइयों से अपराधियों में दहशत फैल गई है, वहीं जनपद के लोगों में पुलिस की इस सख्त कार्रवाई की व्यापक सराहना हो रही है। पुलिस ने बताया कि इन अपराधियों की कई अन्य जनपदों में भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता पाई गई है।
पहला एनकाउंटर गंभीरपुर थाना क्षेत्र में हुआ, जहां कुख्यात गौ तस्कर सोनू उर्फ मिराज पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
दूसरी कार्रवाई बरदह थाना क्षेत्र में हुई, जहां यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के जनसेवा संचालक पतिराज से लूट की वारदात में शामिल आरोपी आनंद यादव को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया।
तीसरा एनकाउंटर आजमगढ़ कोतवाली पुलिस द्वारा किया गया, जिसमें ₹25,000 के इनामी बदमाश सुरेंद्र जायसवाल उर्फ सुरेंद्र तिवारी को पकड़ लिया गया। यह बदमाश लंबे समय से फरार था और कई मामलों में वांछित था।
चौथी कार्रवाई फूलपुर थाना क्षेत्र में हुई, जहां पुलिस ने दो कुख्यात गौ तस्करों इसरार अहमद और इयाज को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इसरार पर 9 मुकदमे और इयाज पर 6 मुकदमे दर्ज हैं।
इन लगातार सफल एनकाउंटरों ने आजमगढ़ पुलिस की अपराधियों के खिलाफ सख्त नीति को एक बार फिर साबित कर दिया है।