BYD Seal इलेक्ट्रिक सेडान का इंडिया लॉन्च कन्फर्म, एक बार चार्ज करने पर 700KM दौड़ेगी
कार को एक डेडिकेटेड स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसमें फॉरवर्ड-डिपिंग हुड, शार्प हेडलैम्प्स, कूप जैसी रूफलाइन और स्पोर्टी एलॉय व्हील्स के साथ फ्यूचरिस्टिक एक्सटीरियर डिज़ाइन दिया गया है.