Bigg Boss Ott 2: जेद हदीद और अंकाक्षा पुरी फिर एक-दूसरे को सरेआम किस करते आए नजर, लोग बोले- 'ये नहीं सुधरेंगे'
Jad Hadid And Akanksha Puri Viral Video: बिग बॉस ओटीटी 2 खत्म हो चुका है. हालांकि अब भी इसके कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में किए गए अपने कारनामों की वजह से चर्चाओं में हैं. इसी बीच एक बार फिर पब्लिकली जेद हदीद और अकांक्षा पुरी एक-दूसरे को किस करते नजर आए. ये वीडियो सामने आते ही दोनों ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. इससे पहले बिग बॉस हाउस में दोनों एक टास्क के दौरान दोनों लिपलॉक करने पर काफी सुर्खियों में आ गए थे. ऐसे में दोनों ने अपना बचाव करने के लिए इसका जिम्मेदार उस टास्क को ठहरा दिया था. अब जब फिर दोनों लोगों के बीच किस करते स्पॉट हुए तो लोगों का गुस्सा फिर उनपर फूट पड़ा है. जेद हदीद और अकांक्षा का किस करते हुए वीडियो वायरलहाल ही में एक इवेंट में जेद हदीद और अकांक्षा पुरी के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ आलिया कश्यप, पलक पुरस्वामी, आशिका भाटिया और अन्य बिग बॉस ओटीटी 2 कंटेस्टेंट भी पहुंचे हुए थे. इस इवेंट से कई वीडियो सामने आए. जिसमें से एक खासा वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लोगों के बीच जेद और अकांक्षा एक-दूसरे के काफी क्लोज नजर आ रहे हैं. साथ ही दोनों को एक-दूसरे को फिर किस करते हुए स्पॉट किया गया. जहां बिग बॉस के घर में दोनों एक-दूसरे को किस करने पर सफाई दे रहे थे, वहीं घर के बाहर भी पब्लिकली दोनों को इतना क्लोज देख लोग ट्रोल कर रहे हैं. View this post on Instagram A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) ट्रोल हो रहे जेद और अकांक्षाअकांक्षा पुरी और जेद हदीद को फिर एक-दूसरे के इतना करीब देख सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं. इंस्टेंट बॉलीवुड द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एक यूजर ने लिखा, 'बहन, मीका सिंह खा जाएगा तेरेको'. वहीं एक अन्य ने लिखा, 'क्या बकवास है, सारी शर्म बेच खाई है इन लोगों ने'. एक यूजर ने लिखा, 'ये दोनों नहीं सुधरने वाले'. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये दोनों कभी नहीं सुधरने वाले'. यह भी पढ़ें: AP Dhillon Docu Series Screening: एपी ढिल्लों के इवेंट में लगा सितारों का मेला, सलमान खान से लेकर रणवीर सिंह तक, इन स्टार्स ने अटेंड की स्क्रीनिंग
Jad Hadid And Akanksha Puri Viral Video: बिग बॉस ओटीटी 2 खत्म हो चुका है. हालांकि अब भी इसके कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में किए गए अपने कारनामों की वजह से चर्चाओं में हैं. इसी बीच एक बार फिर पब्लिकली जेद हदीद और अकांक्षा पुरी एक-दूसरे को किस करते नजर आए. ये वीडियो सामने आते ही दोनों ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. इससे पहले बिग बॉस हाउस में दोनों एक टास्क के दौरान दोनों लिपलॉक करने पर काफी सुर्खियों में आ गए थे. ऐसे में दोनों ने अपना बचाव करने के लिए इसका जिम्मेदार उस टास्क को ठहरा दिया था. अब जब फिर दोनों लोगों के बीच किस करते स्पॉट हुए तो लोगों का गुस्सा फिर उनपर फूट पड़ा है.
जेद हदीद और अकांक्षा का किस करते हुए वीडियो वायरल
हाल ही में एक इवेंट में जेद हदीद और अकांक्षा पुरी के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ आलिया कश्यप, पलक पुरस्वामी, आशिका भाटिया और अन्य बिग बॉस ओटीटी 2 कंटेस्टेंट भी पहुंचे हुए थे. इस इवेंट से कई वीडियो सामने आए. जिसमें से एक खासा वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लोगों के बीच जेद और अकांक्षा एक-दूसरे के काफी क्लोज नजर आ रहे हैं. साथ ही दोनों को एक-दूसरे को फिर किस करते हुए स्पॉट किया गया. जहां बिग बॉस के घर में दोनों एक-दूसरे को किस करने पर सफाई दे रहे थे, वहीं घर के बाहर भी पब्लिकली दोनों को इतना क्लोज देख लोग ट्रोल कर रहे हैं.
View this post on Instagram
ट्रोल हो रहे जेद और अकांक्षा
अकांक्षा पुरी और जेद हदीद को फिर एक-दूसरे के इतना करीब देख सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं. इंस्टेंट बॉलीवुड द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एक यूजर ने लिखा, 'बहन, मीका सिंह खा जाएगा तेरेको'. वहीं एक अन्य ने लिखा, 'क्या बकवास है, सारी शर्म बेच खाई है इन लोगों ने'. एक यूजर ने लिखा, 'ये दोनों नहीं सुधरने वाले'. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये दोनों कभी नहीं सुधरने वाले'.