संवत 2082 के पहले दिन शेयर बाजार में हल्की तेजी, सेंसेक्स 62 अंक चढ़कर 84,426 पर बंद
संवत 2082 के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार हल्की तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 62.97 अंक बढ़कर 84,426.34 और निफ्टी 25.45 अंक की बढ़त के साथ 25,868.60 पर बंद हुआ। मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र में मेटल और फार्मा शेयरों में बढ़त देखी गई।

भारतीय शेयर बाजार ने नए संवत 2082 के पहले कारोबारी दिन मंगलवार को हल्की तेजी के साथ सकारात्मक शुरुआत की। पूरे दिन के दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन अंततः सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर बंद हुए।
सेंसेक्स ने दिन की शुरुआत 84,484.67 अंकों पर की और कारोबार के दौरान 84,665.44 के उच्च स्तर को छुआ। अंत में यह 62.97 अंकों की मामूली तेजी के साथ 84,426.34 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी की शुरुआत 25,901.20 पर हुई और इसने दिन के दौरान 25,934.35 का उच्चतम स्तर छुआ। अंत में यह 25.45 अंकों की बढ़त के साथ 25,868.60 पर बंद हुआ।
मेटल और फार्मा सेक्टर ने बाजार को संभाला
बाजार की बढ़त में मेटल और फार्मा शेयरों ने अहम भूमिका निभाई। निफ्टी मेटल इंडेक्स 0.40 प्रतिशत और निफ्टी फार्मा इंडेक्स 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं निफ्टी ऑटो, हेल्थकेयर, एफएमसीजी और आईटी सेक्टर के शेयर भी हरे निशान पर रहे।
सेंसेक्स पैक में बढ़त और गिरावट वाले शेयर
सेंसेक्स पैक में बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस, एमएंडएम, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, अदाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, एलएंडटी, बीईएल, एसबीआई, टेक महिंद्रा, सन फार्मा और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रमुख गेनर्स रहे।
वहीं कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी, ट्रेंट, टीसीएस, टाइटन, एशियन पेंट्स और जोमैटो जैसे शेयरों में गिरावट देखी गई।
मिडकैप और स्मॉलकैप ने दिखाया दम
लार्जकैप शेयरों की तुलना में मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स का प्रदर्शन बेहतर रहा। निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स 0.22 प्रतिशत बढ़कर 21,972 पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,300 पर बंद हुआ।
मुहूर्त ट्रेडिंग में सकारात्मक संकेत
हर साल दीपावली के अवसर पर नए संवत की शुरुआत मुहूर्त ट्रेडिंग से होती है। इस दौरान निवेश को शुभ माना जाता है। इस वर्ष एक्सचेंजों ने विशेष सत्र दोपहर में आयोजित किया। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र में बाजार का सकारात्मक बंद होना यह दर्शाता है कि वैश्विक अस्थिरता के बावजूद भारतीय शेयर बाजार स्थिरता और मजबूती की दिशा में आगे बढ़ रहा है।