Ashes Series 2023: मिचेल स्टार्क के कैच लेने के बावजूद क्यों नॉट आउट रहे बेन डकेट, MCC ने बताया कारण

England vs Australia Ashes Series 2023: एशेज सीरीज 2023 का दूसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के चौथे दिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 114 रन बनाए हैं. उसे जीत केलिए 257 रनों की जरूरत है. इस मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ने बेन डकेट का कैच लिया था. हालांकि डकेट नॉट आउट करार दिए गए. अब मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि स्टार्क का कैच वैध क्यों नहीं था. इंग्लैंड की दूसरी पारी में डकेट ओपनिंग करने उतरे. उन्होंने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद 50 रन बना ले थे. डकेट ने कैमरून ग्रीन के एक ओवर में शॉट खेला, स्टार्क ने गेंद को लपक लिया. लेकिन वे नीचे गिर गए और गेंद जमीन को छू गई. इस कैच का रिव्यू किया गया. थर्ड अंपायर ने डकेट को नॉट आउट करार दिया. इसको लेकर मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने प्रतिक्रिया दी है. मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने ट्वीट करके नियम बताया है. क्लब ने ट्वीट में कहा, नियम के मुताबिक फील्डर का कैच लेने के दौरान गेंद और खुद पर पूरी तरह से कंट्रोल होना चाहिए, तभी कैच सही माना जाता है. इस दौरान गेंद ग्राउंड को नहीं छूनी चाहिए. मिचेल स्टार्क के मामले में वे फिसल रहे हैं और गेंद ग्राउंड पर रगड़ती हुई दिख रही है. उनका कैच पर कंट्रोल नहीं था. गौरतलब है कि एशेज सीरीज 2023 का दूसरा टेस्ट दिलचस्प मोड़ पर है. इंग्लैंड को जीत के लिए आखिरी दिन 257 रनों की जरूरत है. वहीं ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 6 विकेट की जरूरत है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 416 रन और दूसरी पारी में 279 रन बनाए हैं. जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 325 रन और दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान के साथ 114 रन बनाए हैं. In relation to the below incident, Law 33.3 clearly states that a catch is only completed when the fielder has "complete control over the ball and his/her own movement." See here for full clarification: https://t.co/cCBoJd6xOS#MCCLaws pic.twitter.com/TEOE1WKJvu — Marylebone Cricket Club (@MCCOfficial) July 1, 2023 यह भी पढ़ें : Kohli Anushka Photo: अनुष्का के साथ लंच डेट पर गए विराट कोहली, सोशल मीडिया पर शेयर की दिलचस्प तस्वीरें

Ashes Series 2023: मिचेल स्टार्क के कैच लेने के बावजूद क्यों नॉट आउट रहे बेन डकेट, MCC ने बताया कारण

England vs Australia Ashes Series 2023: एशेज सीरीज 2023 का दूसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के चौथे दिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 114 रन बनाए हैं. उसे जीत केलिए 257 रनों की जरूरत है. इस मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ने बेन डकेट का कैच लिया था. हालांकि डकेट नॉट आउट करार दिए गए. अब मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि स्टार्क का कैच वैध क्यों नहीं था.

इंग्लैंड की दूसरी पारी में डकेट ओपनिंग करने उतरे. उन्होंने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद 50 रन बना ले थे. डकेट ने कैमरून ग्रीन के एक ओवर में शॉट खेला, स्टार्क ने गेंद को लपक लिया. लेकिन वे नीचे गिर गए और गेंद जमीन को छू गई. इस कैच का रिव्यू किया गया. थर्ड अंपायर ने डकेट को नॉट आउट करार दिया. इसको लेकर मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने प्रतिक्रिया दी है.

मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने ट्वीट करके नियम बताया है. क्लब ने ट्वीट में कहा, नियम के मुताबिक फील्डर का कैच लेने के दौरान गेंद और खुद पर पूरी तरह से कंट्रोल होना चाहिए, तभी कैच सही माना जाता है. इस दौरान गेंद ग्राउंड को नहीं छूनी चाहिए. मिचेल स्टार्क के मामले में वे फिसल रहे हैं और गेंद ग्राउंड पर रगड़ती हुई दिख रही है. उनका कैच पर कंट्रोल नहीं था.

गौरतलब है कि एशेज सीरीज 2023 का दूसरा टेस्ट दिलचस्प मोड़ पर है. इंग्लैंड को जीत के लिए आखिरी दिन 257 रनों की जरूरत है. वहीं ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 6 विकेट की जरूरत है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 416 रन और दूसरी पारी में 279 रन बनाए हैं. जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 325 रन और दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान के साथ 114 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें : Kohli Anushka Photo: अनुष्का के साथ लंच डेट पर गए विराट कोहली, सोशल मीडिया पर शेयर की दिलचस्प तस्वीरें