Air Force Day : पैरा ग्लाइडर ने 360 डिग्री हवा में चक्कर लगाया, जबर्दस्त करतब देखकर रोमांचित हुए लोग
मध्य वायु कमान में 92वें स्थापना दिवस पर बमरौली एयरफोर्स स्टेशन पर भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में परेड हुई। सुबह पैरा हैंग ग्लाइडर की इंट्री के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।