केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल पर राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ बैठक की

केन्‍द्रीय गृह सचिव गोविन्‍द मोहन कल होने वाले नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल पर राज्‍यों के मुख्‍य सचिवों के साथ बैठक कर रहे हैं।

केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल पर राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ बैठक की

केन्‍द्रीय गृह सचिव गोविन्‍द मोहन कल होने वाले नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल पर राज्‍यों के मुख्‍य सचिवों के साथ बैठक कर रहे हैं। नागरिक सुरक्षा महानिदेशक, राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल-एनडीआरएफ के महानिदेशक और अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी राष्‍ट्रीय राजधानी के गृह मंत्रालय कार्यालय में चल रही बैठक में शामिल हैं।

केन्‍द्र ने कल नागरिक सुरक्षा संबंधी तैयारियों का मूल्‍यांकन करने के लिए मॉक ड्रिल करने के लिए राज्‍य और केन्‍द्र शासित प्रदेशों को कहा था। गृह मंत्रालय ने देश के 244 वर्गीकृत नागरिक सुरक्षा जिलों में नागरिक सुरक्षा अभ्‍यास और पूर्वाभ्‍यास आयोजित करने का निर्णय लिया। यह अभ्‍यास ग्रामीण स्‍तर तक किये जाने की योजना है। इस मॉक ड्रिल का मुख्‍य उद्देश्‍य हवाई हमले की चेतावनी प्रणाली के असर, भारतीय वायु सेना के साथ हॉटलाइन या रेडियो संचार लिंक का संचालन करना और नियंत्रण कक्षों की क्रियाशीलता का परीक्षण करना है।

इस अभ्‍यास में शत्रु देशों के हमले की स्थिति में खुद का बचाव करने के लिए नागरिक सुरक्षा पहलुओं पर नागरिकों और विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देना शामिल है।