उत्तर प्रदेश में मानसून की दस्तक, कई जिलों में झमाझम बारिश शुरू, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने 19 से 22 जून के बीच भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी है। सतर्क रहने की सलाह।
उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है और कई जिलों में झमाझम बारिश शुरू हो गई है। लखनऊ सहित अन्य हिस्सों में गुरुवार सुबह से ही तेज बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में और तेज बारिश की संभावना जताई है।
विभाग के अनुसार, 19 से 22 जून के बीच भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, जबकि 24 जून तक रुक-रुक कर तेज बारिश का सिलसिला बना रहेगा। 19 जून को विशेष रूप से पश्चिमी यूपी के कई जिलों और पूर्वी यूपी के लगभग सभी क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश और तेज हवा चलने की चेतावनी दी गई है।
इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और एहतियात बरतने की सलाह दी है, खासकर उन इलाकों में जहां जलभराव या तेज हवाओं से जनजीवन प्रभावित हो सकता है।