मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में जारी किया बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है; कई राज्यों में 8 जुलाई तक भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में जारी किया बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने आज मध्‍य प्रदेश में मूसलाधार वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग ने मध्‍य, उत्तर और पूर्वी भारत में अगले तीन दिन के दौरान अत्‍यधिक तेज वर्षा का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने कोंकण और गोवा, महाराष्‍ट्र, असम, मेघालय, छत्तीसगढ़, पूर्वी राजस्‍थान, पश्चिम बंगाल, गुजरात, झारखंड और उत्तराखंड में आठ जुलाई तक बहुत तेज वर्षा होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। अरूणाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्‍ली, हिमाचल प्रदेश, जम्‍मू-कश्‍मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्तिस्‍तान, मुजफ्फराबाद, कर्नाटक, केरल और माहे, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु, पद्दुचेरी, कराईकल, उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्‍थान में मंगलवार तक तेज वर्षा होने की आशंका है।