मुख्यमंत्री योगी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि, बताया राष्ट्र का सच्चा सपूत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी और उनके राष्ट्रवादी विचारों को याद किया।

मुख्यमंत्री योगी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि, बताया राष्ट्र का सच्चा सपूत

लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन्हें महान शिक्षाविद्, प्रखर राष्ट्रवादी, स्वतंत्रता सेनानी और भारत माता का सच्चा सपूत बताया।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने नेहरू सरकार की तुष्टीकरण नीति का विरोध किया और भारतीय जनसंघ की स्थापना कर एक वैकल्पिक राजनीतिक विचारधारा दी। उन्होंने अनुच्छेद 370 का मुखर विरोध किया और "एक देश में दो प्रधान, दो विधान, दो निशान नहीं चलेंगे" जैसा बुलंद नारा दिया।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. मुखर्जी के सपनों को साकार किया है। उन्होंने उनके बलिदान को भारत की एकता और अखंडता के लिए अमूल्य योगदान बताया और उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की।