सीएम विष्णुदेव साय का बेमेतरा दौरा, शिक्षा और बुनियादी ढांचे को मिली मजबूती

बेमेतरा के नगर पंचायत दाढ़ी में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 102 करोड़ रुपए से अधिक लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। दाढ़ी व कुरा में दो नए कॉलेजों की सौगात दी गई और 20 ग्राम पंचायतों में सीसी रोड की घोषणा की।

सीएम विष्णुदेव साय का बेमेतरा दौरा, शिक्षा और बुनियादी ढांचे को मिली मजबूती

दाढ़ी और कुरा को मिले नए कॉलेज, सीसी रोड निर्माण की भी हुई घोषणा

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बेमेतरा जिले के नगर पंचायत दाढ़ी में आज 102 करोड़ रुपये से अधिक लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इन कार्यों में दाढ़ी और कुरा में बनने वाले दो नए महाविद्यालयों का भूमिपूजन भी शामिल है, जिससे क्षेत्रीय शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने दाढ़ी में पंचायत भवन के निर्माण और क्षेत्र की 20 ग्राम पंचायतों में सीसी रोड निर्माण के लिए राशि स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए कटिबद्ध है।

समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव और खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल भी उपस्थित रहे और उन्होंने विकास कार्यों को लेकर राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि इन योजनाओं से न केवल बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी, बल्कि शिक्षा और यातायात की सुविधा भी सुधरेगी। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वे इन विकास कार्यों में सहयोग करें और नई पीढ़ी के लिए बेहतर भविष्य की नींव तैयार करें।