Poco X6 और X6 Pro 5G स्मार्टफोन में भारत में इसदिन होगा लॉन्च, स्पेक्स का भी चला पता

पोको ने कुछ समय पहले एक्स पर अपनी नई सीरीज को टीज किया गया था. अब कंपनी ने पोको X6 सीरीज की लॉन्च डेट रिवील कर दी है. कंपनी भारत में Poco X6 और X6 Pro 5G स्मार्टफोन को 11 जनवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगी. स्मार्टफोन्स को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद पाएंगे. लॉन्च से पहले मोबाइल फ़ोन्स के स्पेक्स भी सामने आ चुके हैं. जानिए आपको फोन में क्या कुछ मिलेगा. मिल सकते हैं ये स्पेक्स  Poco X6 में आपको कंपनी ट्रिपल कैमरा सेटअप दे सकती है जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा,13MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा हो सकता है. ये स्मार्टफोन Snapdragon 7s Gen 2 SOC और LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आ सकता है. इस सीरीज के तहत दोनों ही फोन में कंपनी 6.67 इंच की अमोलेड स्क्रीन 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ दे सकती है.  POCO X6 ProMTK D8300-Ultra (Antutu Score 1200K)6.67-inch 1.5K LTPS 120Hz AMOLED64MP OIS+8M UW+2M Macro5000mAh/67W16.05 x 7.43 x 0.83 cm; 188 GramsAndroid 13Price: 1,299 AED (around ₹29,000)#POCO #POCOX6Pro pic.twitter.com/1b4LqjRgmA — Mukul Sharma (@stufflistings) January 1, 2024 प्रो मॉडल में आपको 64+8+2MP के कैमरा सेटअप मिल सकता है. इस स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8300 Ultra प्रोसेसर कंपनी दे सकती है. प्रो मॉडल में 5000 एमएएच की बैटरी 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है. स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 के साथ लॉन्च होगा. कीमत की बात करें तो पोको X6 सीरीज की कीमत भारत में 25,000 रुपये के आस-पास हो सकती है. ध्यान दें, ये कीमत लीक्स आधारित है. सटीक जानकारी के लिए आपको थोड़ा इन्तजार और करना होगा. पोको के अलावा इस महीने वीवो, रेडमी, वनप्लस, सैमसंग आदि अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली हैं. महज 2 दिन बाद रेडमी और वीवो अपनी नई सीरीज लॉन्च करेंगे. रेडमी Note 13 सीरीज में कंपनी 200MP का कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी.     यह भी पढ़ें: 71 लाख से ज्यादा वॉट्सऐप अकाउंट कंपनी ने भारत में किए बंद, ये गलतियां आप मत करना

Poco X6 और X6 Pro 5G स्मार्टफोन में भारत में इसदिन होगा लॉन्च, स्पेक्स का भी चला पता

पोको ने कुछ समय पहले एक्स पर अपनी नई सीरीज को टीज किया गया था. अब कंपनी ने पोको X6 सीरीज की लॉन्च डेट रिवील कर दी है. कंपनी भारत में Poco X6 और X6 Pro 5G स्मार्टफोन को 11 जनवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगी. स्मार्टफोन्स को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद पाएंगे. लॉन्च से पहले मोबाइल फ़ोन्स के स्पेक्स भी सामने आ चुके हैं. जानिए आपको फोन में क्या कुछ मिलेगा.

मिल सकते हैं ये स्पेक्स 

Poco X6 में आपको कंपनी ट्रिपल कैमरा सेटअप दे सकती है जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा,13MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा हो सकता है. ये स्मार्टफोन Snapdragon 7s Gen 2 SOC और LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आ सकता है. इस सीरीज के तहत दोनों ही फोन में कंपनी 6.67 इंच की अमोलेड स्क्रीन 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ दे सकती है. 

प्रो मॉडल में आपको 64+8+2MP के कैमरा सेटअप मिल सकता है. इस स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8300 Ultra प्रोसेसर कंपनी दे सकती है. प्रो मॉडल में 5000 एमएएच की बैटरी 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है. स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 के साथ लॉन्च होगा. कीमत की बात करें तो पोको X6 सीरीज की कीमत भारत में 25,000 रुपये के आस-पास हो सकती है. ध्यान दें, ये कीमत लीक्स आधारित है. सटीक जानकारी के लिए आपको थोड़ा इन्तजार और करना होगा.

पोको के अलावा इस महीने वीवो, रेडमी, वनप्लस, सैमसंग आदि अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली हैं. महज 2 दिन बाद रेडमी और वीवो अपनी नई सीरीज लॉन्च करेंगे. रेडमी Note 13 सीरीज में कंपनी 200MP का कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी.    

यह भी पढ़ें:

71 लाख से ज्यादा वॉट्सऐप अकाउंट कंपनी ने भारत में किए बंद, ये गलतियां आप मत करना