रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बिहार को दी सात नई ट्रेनों की सौगात, तीन अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बिहार के लिए सात नई ट्रेनों का शुभारंभ किया, जिनमें तीन अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।
पटना जंक्शन से रविवार को बिहार को सात नई ट्रेनों की सौगात मिली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जबकि बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पटना जंक्शन से हरी झंडी दिखाकर ट्रेनों को रवाना किया।
इन सात नई ट्रेनों में तीन अमृत भारत एक्सप्रेस और चार यात्री ट्रेनें शामिल हैं।
नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें
तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें बिहार के प्रमुख शहरों को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ेंगी।
-
मुजफ्फरपुर – चारलापल्ली
-
दरभंगा – मदर जंक्शन
-
छपरा – आनंद विहार टर्मिनल
इन ट्रेनों के शुरू होने से बिहार की लंबी दूरी की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी।
चार नई यात्री ट्रेनें
साथ ही चार नई पैसेंजर ट्रेनों की भी शुरुआत की गई है, जो नवादा, इस्लामपुर, बक्सर और झाझा जैसे महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ेगी।
बिहार की कनेक्टिविटी को नई गति
कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि यह पहल बिहार के विकास की दिशा में बड़ा कदम है। वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत से राज्य की रेल कनेक्टिविटी और मजबूत होगी। यह “विकसित बिहार से विकसित भारत” के विज़न को साकार करने की दिशा में अहम उपलब्धि है।
नई ट्रेनों से न केवल यात्रियों को सुविधा होगी बल्कि व्यापार और रोजगार के नए अवसर भी बढ़ेंगे।