Bareilly: बरात में महिलाओं से की अभद्रता, बस में लौट रहे बरातियों को खींचकर पीटा, 16 लोगों पर रिपोर्ट

शाही में बस से लौटते समय बरातियों को खींचकर पीटा गया। पुलिस ने 15 नामजद व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

Bareilly: बरात में महिलाओं से की अभद्रता, बस में लौट रहे बरातियों को खींचकर पीटा, 16 लोगों पर रिपोर्ट

शाही में बस से लौटते समय बरातियों को खींचकर पीटा गया। पुलिस ने 15 नामजद व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

शाही थाना क्षेत्र के प्रेमपुर गांव निवासी रफ्फन के पुत्र इकबाल की बरात बृहस्पतिवार को किला क्षेत्र के बाकरगंज मोहल्ले में गई थी। इसमें मिर्जापुर के अब्दुल हसन भी गए थे। नन्हे, मोहम्मद सईद निवासी न्यूधना और रेहान निवासी शाही ने बरात में गई महिलाओं के साथ गालीगलौज व अभद्रता की। तब किसी तरह मामला शांत करा दिया, लेकिन जब बस से बरात प्रेमपुर गांव लौट रही थी तो शेरगढ़ रोड पर पेट्रोल पंप के पास रात करीब साढ़े दस बजे नन्हे, मोहम्मद सईद, रिहान लाठी-डंडे, हॉकी रॉड लेकर आए। 

उनके साथ अन्ने बाबू, बबलू, डंपी, पप्पू, नौसे उर्फ कल्लू, छोटे, शाकिर, मियां जान, फरमान, सलमान, इरशाद, साबिर और अज्ञात ने बस रुकवा ली। इसके बाद बरातियों को पीटने लगे। इसमें तौसीफ, अब्दुल हसन और सरताज बुरी तरह घायल हो गए। सरताज और रफ्फन के बैग में रखें रपये भी गिर गए। पुलिस ने 15 नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।