शेखपुरा : मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य तेज़
मतदाता सूची पुनरीक्षण में शेखपुरा जिला पहले स्थान पर, 94.1% फॉर्म अपलोड। शेष फॉर्म जल्द अपलोड होंगे, प्रशासन ने हर मतदाता को जोड़ने का रखा लक्ष्य।

जिला प्रशासन द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है, जिसका सकारात्मक परिणाम सामने आया है। अब तक जिले में 94.1 प्रतिशत फॉर्म का डिजिटलाइजेशन पूरा हो चुका है, जबकि 99.3 प्रतिशत गणक प्रपत्र भरकर वापस आ चुके हैं।
मात्र 0.3 प्रतिशत फॉर्म ही मतदाताओं के पास बचे हैं, जिन्हें जल्द ही लेकर अपलोड किया जाएगा। इस उपलब्धि के साथ शेखपुरा जिला राज्य में प्रथम स्थान पर आ गया है।
SDO राहुल कुमार ने दी जानकारी
इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) राहुल कुमार ने बताया कि जिले के 285 मतदान केंद्रों पर बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं से फॉर्म प्राप्त किए जा रहे हैं और उन्हें डिजिटल माध्यम से अपलोड किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि लगभग 100 मतदान केंद्रों से सूचना मिली है कि वहां मृत, पलायन कर चुके या शिफ्ट हो चुके मतदाताओं की संख्या अपेक्षाकृत अधिक है। इसको ध्यान में रखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो संबंधित घरों में जाकर परिजनों से संपर्क करेगी और आवश्यक दस्तावेजों की जांच के बाद नाम हटाने या संशोधन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
हर मतदाता तक पहुंचने का लक्ष्य
एसडीओ ने बताया कि बीएलओ, स्थानीय ग्रामीणों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सहयोग से यह कार्य किया जा रहा है ताकि कोई भी मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन इस दिशा में पूरी गंभीरता से काम कर रहे हैं।
गौरतलब है कि जिले में कुल 5,11,494 मतदाताओं को फॉर्म वितरित किए गए थे, जिनमें से 94.1% फॉर्म अपलोड किए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त 5.57% व्यक्तियों की पहचान ऐसे मतदाताओं के रूप में की गई है जो या तो बाहर चले गए हैं, अन्यत्र स्थानांतरित हो गए हैं या मृत घोषित हैं।
अब सिर्फ 1700 फॉर्म बचे हैं, जिन्हें एक से दो दिनों के भीतर अपलोड कर लिया जाएगा। जिला प्रशासन का दावा है कि यह कार्य समयबद्ध ढंग से पूरा कर लिया जाएगा।