दुर्गावती में भीषण सड़क हादसा: चार वाहन आपस में भिड़े, एक ट्रक चालक डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला गया
दुर्गावती के एनएच-19 पर चार वाहनों की जबरदस्त टक्कर, एक ट्रक चालक डेढ़ घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित निकाला गया। हादसे में चालक घायल, नींद आने को बताया वजह।
दुर्गावती थाना क्षेत्र के कुलहड़िया मोड़ के पास शनिवार सुबह करीब 4:30 बजे एनएच-19 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में एक बालू लदे ट्रक का चालक बुरी तरह फंस गया, जिसे करीब डेढ़ घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहनिया से वाराणसी की ओर जा रहा तेज रफ्तार बालू लदा ट्रक सड़क किनारे खड़ी एक मैजिक गाड़ी से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक ने मैजिक गाड़ी को घसीटते हुए आगे खड़े लोहा लदे ट्रक से भिड़ा दिया। इसके बाद वह ट्रक भी एक अन्य ट्रक से टकरा गया। इस तरह श्रृंखलाबद्ध टक्कर में चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस और एनएचएआई टीम को सूचना दी। एनएचएआई की टीम क्रेन लेकर मौके पर पहुंची और डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद फंसे ट्रक चालक को बाहर निकाला गया।
घायल चालक की पहचान रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के भरहुआ गांव निवासी 45 वर्षीय बीरबल कुमार के रूप में हुई है। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दुर्गावती में भर्ती कराया गया। बीरबल ने बताया कि वह बालू लोड कर वाराणसी जा रहा था, इसी बीच नींद लगने से यह हादसा हो गया।
एनएचएआई रूट पेट्रोलिंग ऑफिसर उमेश कुमार ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली, टीम मौके पर पहुंची और चालक को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।
दुर्गावती थाना के सब-इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ने जानकारी दी कि घायल चालक अब खतरे से बाहर है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।