मुगलरोड पर भीषण सड़क हादसा: मार्शल और कार की टक्कर में एक की मौत, 12 घायल
कानपुर देहात के मंगलपुर थानाक्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कुआं खेड़ा के पास मुगलरोड पर फीगो कार और मार्शल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए।

कानपुर देहात के मंगलपुर थानाक्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कुआं खेड़ा के पास मुगलरोड पर फीगो कार और मार्शल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए।
हादसे का विवरण:
मनकापुर निवासी रामराज (40) अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ फतेहपुर के पपरेंदा गए थे, जहां वे अपने भतीजे की पत्नी की विदाई कराने पहुंचे थे। वापसी के दौरान उनकी मार्शल की सामने से आ रही एक फीगो कार से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर चीख-पुकार मच गई।
राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने रामराज को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि बाकी घायलों का इलाज जारी है।
कार चालक फरार, वाहन जब्त
हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार को जब्त कर चौकी में खड़ा करा दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
घायलों की सूची:
- शिमला (32) पत्नी रामराज
- नंदिनी (4) पुत्री रामराज
- राजबहादुर (23)
- मनीषा (20) पत्नी राजबहादुर
- अनिल (40)
- रामबिलास (30)
- प्रेमदास (62)
- प्रेमचंद्र (36)
- चालक विनय (30) निवासी संदलपुर
- रामबाबू (10) पुत्र प्रेमचंद्र
- एस. बाबू (08)
- राजेश
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।