संस्कृति पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के विचारों और भाषणों की संकलित पुस्‍तक- ‘संस्‍कृति का पांचवां अध्‍याय’ का आज नई दिल्‍ली में होगा विमोचन

संस्कृति पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के विचारों और की संकलित पुस्‍तक- संस्‍कृति का पांचवां अध्‍याय का विमोचन आज नई दिल्‍ली में होगा। यह पुस्‍तक विभिन्‍न अवसरों पर दिए गए प्रधानमंत्री

संस्कृति पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के विचारों और भाषणों की संकलित पुस्‍तक- ‘संस्‍कृति का पांचवां अध्‍याय’ का आज नई दिल्‍ली में होगा विमोचन

संस्कृति पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के विचारों और भाषणों की संकलित पुस्‍तक- संस्‍कृति का पांचवां अध्‍याय का विमोचन आज नई दिल्‍ली में होगा। यह पुस्‍तक विभिन्‍न अवसरों पर दिए गए प्रधानमंत्री के भाषणों का संकलन है। इसमें संस्‍कृति, परम्‍परा, आध्‍यात्मिक मूल्‍य और सांस्‍कृतिक विरासत जैसे विषय शामिल हैं।

जूना अखाड़ा के प्रमुख आचार्य महामंडलेश्‍वर पूज्‍य स्‍वामी अवधेशानन्‍द गिरि महाराज द्वारा पुस्‍तक का औपचारिक विमोचन किया जाएगा। इस पुस्‍तक की प्रस्‍तावना राम बहादुर राय ने लिखी है और डॉक्‍टर प्रभात ओझा ने इसका संकलन किया है। इसे प्रभात प्रकाशन ने प्रकाशित किया है।