जब Amitabh Bachchan सेट पर पहुंचे थे लेट लेकिन Zeenat Aman को सुननी पड़ी थीं डायरेक्टर से गालियां, बिग बी को मांगनी पड़ी थी एक्ट्रेस से माफी, मजेदार है ये किस्सा

Zeenat Aman on Amitabh Bachchan: बीते दिन बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपना 81वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. बिग बी के बर्थडे पर उनकी फैमिली, फैंस और तमाम सेलेब्स ने उन्हें विश किया और उनकी लंबी उम्र की दुआ भी की. वहीं वेटरन एक्ट्रेस जीनत अमान अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की शुभकामनाएं देना भूल गई थीं ऐसे में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बिग बी संग अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर एक पोस्ट की और लिखा कि इसके जरिए भरपाई कर रही हूं. जीनत ने अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर विश ना करने की ऐसे की भरपाईजीनत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अमिताभ बच्चन संग अपनी एक यंगडेज की तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में एक्ट्रेस ब्लू कलर के आउटफिट में काफी कमाल लग रही हैं वहीं अमिताभ भी काफी हैंडसम दिख रहे हैं. इस तस्वीर के साथ जीनत ने कैप्शन में लिखा, “ मैं कल मिस्टर बच्चन को बर्थडे विश करना भूल गई.  इसलिए मैं उनके बारे में एक कहानी बताकर इसकी भरपाई करती हूं जिसका मैंने पहले जिक्र किया था. मुझे केवल उस समय की कहानी याद है जब मिस्टर बच्चन सेट पर देर से आए थे. मैं उस फिल्म का नाम नहीं बताऊंगी जिसकी हम शूटिंग कर रहे थे, न ही साल, न ही इसमें शामिल निर्देशक और निर्माता के नाम. जब अमिताभ बच्चन के लेट आने पर जीनत को पड़ी थी गालियांजीनत आगे लिखती हैं, “ उस दिन हमारी सुबह की शिफ्ट थी और मैंने फिल्म के सेट पर पहुंच गई थीं. हमेशा की तरह, मेरे हाथ में मेरी स्क्रिप्ट थी और जब हम स्टूडियो पहुंचे तो मैंने अपनी लाइन्स की प्रैक्टिस शुरू कर दी थी. मैं सीधे अपने मेकअप रूम में गई, और क्रू को इंफॉर्म किया कि जब मिस्टर बच्चन शॉट के लिए तैयार हों तो मुझे एक मैसेज भेजें दे. हमारा "रोल टाइम" आया और चला गया, लेकिन मिस्टर बच्चन का कोई पता नहीं चला. 30 मिनट बीत गए. फिर 45. पूरा एक घंटा बीत गया और दरवाज़े पर दस्तक हुई. एक एडी ने मुझे इंफॉर्म किया कि मिस्टर बच्चन आ गये हैं और वह अपनी कार से सीधे सेट के लिए दौड़े गए हैं! मैं फौरन खड़ी हुई और नीचे की ओर चलई गई. मैंने सेट पर कदम रखा ही था कि कमरे के पार से डायरेक्टर ने गालियों की बौछार छोड़ दी! उन्हें लगा था कि मेरी वजह से प्रोडक्शन रूका था. जब यह निर्देशक मुझ पर चिल्ला रहा था तो कास्ट और क्रू शाक्ड होकर चुपचाप खड़े थे. मैं कुछ भी नहीं बोल सकी और मेरी आंखों में आक्रोश के आंसू छलक पड़े. मैंने निर्देशक की ओर देखा, लगभग मुड़ी, सीधे अपने मेकअप रूम में वापस चली गई और अपनी टीम को सामान पैक करने के लिए कहा.             View this post on Instagram                       A post shared by Zeenat Aman (@thezeenataman) अमिताभ ने जीनत से मांगी थी माफीजैसे ही उन्होंने मेरे मेकअप किट की ज़िप खोली, प्यारे निर्माता मेरे दरवाजे पर आ गए, उनके पीछे मिस्टर बच्चन भी थे. मिस्टर बच्चन ने कहा, “बेब्स मुझे पता है कि यह मेरी गलती है. वह आदमी मूर्ख है और वह नशे में है. इसे जाने दो और काम पर लग जाओ.'' बेशक मैंने मिस्टर बच्चन की माफ़ी स्वीकार कर ली, लेकिन उस अपमान के बाद मैं शूटिंग के मूड में नहीं थी. जब मैं फाइनली सेट पर वापस आने के लिए तैयार हो गई तो निर्देशक मेरे पैरों पर गिर पड़े और मुझसे माफ़ी मांगी. यह सब मेलोड्रामेटिक था, और हालांकि मैंने फिल्म पूरी कर ली, लेकिन मैंने उस निर्देशक के साथ फिर कभी काम नहीं किया.” बता दें कि जीनत अमान और अमिताभ बच्चन ने डॉन, लावारिस, दोस्ताना, महान, पुकार और द ग्रेट गैम्बलर जैसी कईं फिल्मों में साथ काम किया है. इन दिनों जीनत मारगांव: द क्लोज्ड फाइल नाम की फिल्म पर काम कर रही हैं.  ये भी पढ़ें: ABP Southern Rising Summit 2023 Live: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को प्रभावित करेगी AI, बोले Rana Daggubati, जानें इजरायल-हमास युद्ध को लेकर 'बाहुबली' एक्टर ने क्या कहा?

जब Amitabh Bachchan सेट पर पहुंचे थे लेट लेकिन Zeenat Aman को सुननी पड़ी थीं डायरेक्टर से गालियां, बिग बी को मांगनी पड़ी थी एक्ट्रेस से माफी, मजेदार है ये किस्सा

Zeenat Aman on Amitabh Bachchan: बीते दिन बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपना 81वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. बिग बी के बर्थडे पर उनकी फैमिली, फैंस और तमाम सेलेब्स ने उन्हें विश किया और उनकी लंबी उम्र की दुआ भी की. वहीं वेटरन एक्ट्रेस जीनत अमान अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की शुभकामनाएं देना भूल गई थीं ऐसे में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बिग बी संग अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर एक पोस्ट की और लिखा कि इसके जरिए भरपाई कर रही हूं.

जीनत ने अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर विश ना करने की ऐसे की भरपाई
जीनत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अमिताभ बच्चन संग अपनी एक यंगडेज की तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में एक्ट्रेस ब्लू कलर के आउटफिट में काफी कमाल लग रही हैं वहीं अमिताभ भी काफी हैंडसम दिख रहे हैं. इस तस्वीर के साथ जीनत ने कैप्शन में लिखा, “ मैं कल मिस्टर बच्चन को बर्थडे विश करना भूल गई.  इसलिए मैं उनके बारे में एक कहानी बताकर इसकी भरपाई करती हूं जिसका मैंने पहले जिक्र किया था. मुझे केवल उस समय की कहानी याद है जब मिस्टर बच्चन सेट पर देर से आए थे. मैं उस फिल्म का नाम नहीं बताऊंगी जिसकी हम शूटिंग कर रहे थे, न ही साल, न ही इसमें शामिल निर्देशक और निर्माता के नाम.

जब अमिताभ बच्चन के लेट आने पर जीनत को पड़ी थी गालियां
जीनत आगे लिखती हैं, “ उस दिन हमारी सुबह की शिफ्ट थी और मैंने फिल्म के सेट पर पहुंच गई थीं. हमेशा की तरह, मेरे हाथ में मेरी स्क्रिप्ट थी और जब हम स्टूडियो पहुंचे तो मैंने अपनी लाइन्स की प्रैक्टिस शुरू कर दी थी. मैं सीधे अपने मेकअप रूम में गई, और क्रू को इंफॉर्म किया कि जब मिस्टर बच्चन शॉट के लिए तैयार हों तो मुझे एक मैसेज भेजें दे. हमारा "रोल टाइम" आया और चला गया, लेकिन मिस्टर बच्चन का कोई पता नहीं चला. 30 मिनट बीत गए. फिर 45. पूरा एक घंटा बीत गया और दरवाज़े पर दस्तक हुई. एक एडी ने मुझे इंफॉर्म किया कि मिस्टर बच्चन आ गये हैं और वह अपनी कार से सीधे सेट के लिए दौड़े गए हैं!

मैं फौरन खड़ी हुई और नीचे की ओर चलई गई. मैंने सेट पर कदम रखा ही था कि कमरे के पार से डायरेक्टर ने गालियों की बौछार छोड़ दी! उन्हें लगा था कि मेरी वजह से प्रोडक्शन रूका था. जब यह निर्देशक मुझ पर चिल्ला रहा था तो कास्ट और क्रू शाक्ड होकर चुपचाप खड़े थे. मैं कुछ भी नहीं बोल सकी और मेरी आंखों में आक्रोश के आंसू छलक पड़े. मैंने निर्देशक की ओर देखा, लगभग मुड़ी, सीधे अपने मेकअप रूम में वापस चली गई और अपनी टीम को सामान पैक करने के लिए कहा.

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zeenat Aman (@thezeenataman)

अमिताभ ने जीनत से मांगी थी माफी
जैसे ही उन्होंने मेरे मेकअप किट की ज़िप खोली, प्यारे निर्माता मेरे दरवाजे पर आ गए, उनके पीछे मिस्टर बच्चन भी थे. मिस्टर बच्चन ने कहा, “बेब्स मुझे पता है कि यह मेरी गलती है. वह आदमी मूर्ख है और वह नशे में है. इसे जाने दो और काम पर लग जाओ.'' बेशक मैंने मिस्टर बच्चन की माफ़ी स्वीकार कर ली, लेकिन उस अपमान के बाद मैं शूटिंग के मूड में नहीं थी. जब मैं फाइनली सेट पर वापस आने के लिए तैयार हो गई तो निर्देशक मेरे पैरों पर गिर पड़े और मुझसे माफ़ी मांगी. यह सब मेलोड्रामेटिक था, और हालांकि मैंने फिल्म पूरी कर ली, लेकिन मैंने उस निर्देशक के साथ फिर कभी काम नहीं किया.”

बता दें कि जीनत अमान और अमिताभ बच्चन ने डॉन, लावारिस, दोस्ताना, महान, पुकार और द ग्रेट गैम्बलर जैसी कईं फिल्मों में साथ काम किया है. इन दिनों जीनत मारगांव: द क्लोज्ड फाइल नाम की फिल्म पर काम कर रही हैं. 

ये भी पढ़ें: ABP Southern Rising Summit 2023 Live: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को प्रभावित करेगी AI, बोले Rana Daggubati, जानें इजरायल-हमास युद्ध को लेकर 'बाहुबली' एक्टर ने क्या कहा?