वित्त मंत्री श्री देवड़ा मंदसौर में करेंगे ध्वजारोहण
वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा मंदसौर में सुबह 9 बजे स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण
उत्साह से मनाएँ आजादी का अमृत महोत्सव, नागरिकों को दी शुभकामनाएँ
वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा मंदसौर में सुबह 9 बजे स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। श्री देवड़ा ने सभी नागरिकों को आज़ादी के पर्व की बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। वित्त मंत्री ने नागरिकों से अपने घरों पर तिरंगा फहराकर पूरे उत्साह से आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की अपील भी की है।
मंत्री श्री देवड़ा ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व एवं कुशल मार्गदर्शन में देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव राष्ट्रभक्ति की भावनाओं से जुड़ा अवसर है। तिरंगा फहराकर हम अपने राष्ट्र के प्रति कृतज्ञ होने की भावना का प्रदर्शन करें। वित्त मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के नागरिक हर प्रकार से सशक्त हो रहे हैं।