मुख्यमंत्री श्री चौहान के जतारा रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज शनिवार को टीकमगढ़ जिले के जतारा पहुँचे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के जतारा आगमन पर रोड शो के दौरान जनसैलाब  सड़कों पर उमड़ आया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान के जतारा रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

जगह-जगह पुष्प वर्षा से मुख्यमंत्री का हुआ आत्मीय स्वागत

सागर : शनिवार, अगस्त 5, 2023, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज शनिवार को टीकमगढ़ जिले के जतारा पहुँचे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के जतारा आगमन पर रोड शो के दौरान जनसैलाब  सड़कों पर उमड़ आया। लाड़ली बहनों, बच्चों और नगरवासियों ने पुष्पों की वर्षा कर मुख्यमंत्री श्री चौहान का आत्मीय स्वागत किया।  सड़कों के दोनो ओर अपार जनसमूह के साथ ही लोग अपने घरों की छतों से पुष्पों की वर्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री  के इस रोड शो के दौरान प्रकृति भी मेहरबान थी, हल्की-फुल्की  बूंदों के बीच शाम के सुहावने मौसम में लाड़ली  बहनें अपने भाई और बच्चें अपने मामा के स्वागत के लिए पलक  पांवड़े बिछाये अतूर थे।

जतारा की  सड़कों एवं चौराहों पर लाड़ली  बहनें “धन्यवाद  शिवराज भैया“ की  तख्तियां लिए  खड़ी थी और मुख्यमंत्री  पर फूलों की वर्षा कर रही थी।  रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री  का पटवारी संघ, जनपद कर्मचारी संघ सहित अन्य संघों ने अभिनंदन पत्र, स्मृति चिन्ह तथा बड़ी फूल मालाओं  से आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान ने अपने वाहन को रोककर आमजन से आवेदन लिए, लोगो से हाथ भी मिलाए। इस दौरान एक लाड़ली लक्ष्मी ने मुख्यमंत्री को गुलाब का फूल भी भेंट किया।

अपने इस रोड़ शो के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जैन समाज के महान संत दिगम्बर जैन आचार्य श्री 108 विमर्श सागर जी के दर्शन किए और उनका आर्शीवाद भी लिया। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री ने संविधान निर्माता डा .भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। मार्ग में जगह-जगह विभिन्न समाज, संगठनों और नगरवासियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

रोड शो के दौरान केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री वीरेंद्र खटीक, पूर्व मंत्री, विधायक श्री हरिशंकर खटीक मुख्यमंत्री के साथ विशेष रूप से मौजूद रहे।