बंपर वोटिंग से उत्साहित देवेंद्र फडणवीस ने RSS चीफ मोहन भागवत से की मुलाकात, जीत को लेकर किया ये दावा
Maharashtra Assembly Election 2024 Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे बेशक 23 नवंबर को आएंगे, लेकिन राज्य में सियासी हलचल अभी से तेज हो गई है. तमाम एग्जिट पोल्स में बीजेपी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे बेशक 23 नवंबर को आएंगे, लेकिन राज्य में सियासी हलचल अभी से तेज हो गई है. तमाम एग्जिट पोल्स में बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति गठबंधन को बहुमत का आंकड़ा दिया गाय है. इन सबके बीच बीजेपी के सीनियर नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र पडणवीस बुधवार शाम (21 नवंबर 2024) को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की. इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
दरअसल, राज्य में हुई ज्यादा वोटिंग से बीजेपी उत्साहित है. खुद फडणवीस ने बुधवार (20 नवंबर 2024) को कहा था कि वोटिंग बढ़ने का फायदा उन्हें ही होगा. बीजेपी और महायुति को फिर से जनता का आशीर्वाद मिलेगा. बता दें कि महाराष्ट्र में इस बार वोटिंग प्रतिशत 65 प्रतिशत से अधिक रहा है.
20 मिनट तक चली बातचीत
सूत्रों के अनुसार, देवेंद्र फडणवीस बुधवार शाम आरएसएस मुख्यालय पहुंचे थे. वहां वह संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिले. यह मीटिंग करीब 20 मिनट तक चली. इस दौरान बैठक में संघ के भैयाजी जोशी भी मौजूद रहे. हालांकि, बीजेपी के किसी भी नेता ने इस मीटिंग को लेकर कुछ बताया नहीं है, लेकिन चर्चा हो रही है कि सीएम पोस्ट पर आरएसएस ने फडणवीस के नाम को ग्रीन सिग्नल दे दिया है. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी समर्थन देवेंद्र फडणवीस को है.
तीन दशक में सबसे ज्यादा वोटिंग
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए बुधवार (20 नवंबर 2024) को हुए चुनाव में 65 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ, जो पिछले तीन दशकों में सबसे ज्यादा है. गढ़चिरौली और कोल्हापुर जैसे जिले तो इससे कहीं और आगे निकल गए. इन दोनों जिलों में वोटिंग पर्सेंटेज 75 प्रतिशत से अधिक रहा. इस बार सबसे ज्यादा वोटिंग ग्रामीण इलाकों में ही हुई है, जबकि मुंबई में यह आंकड़ा 52 प्रतिशत रहा. देवेंद्र फडणवीस ने इसे लेकर कहा कि जब भी वोट प्रतिशत बढ़ता है तो इसका फायदा बीजेपी को मिलता है.