बोदला जमीन कांड: फरार एसओ के अग्रिम जमानत प्रार्थनापत्र पर 18 को सुनवाई, एनबीडब्ल्यू के लिए अदालत पहुंची पुलिस

ताजनगरी आगरा में बोदला की जमीन कांड मामले में फरार आरोपी तत्कालीन एसओ जितेंद्र सिंह के अग्रिम जमानत प्रार्थनापत्र पर 18 जनवरी को सुनवाई होगी।

बोदला जमीन कांड: फरार एसओ के अग्रिम जमानत प्रार्थनापत्र पर 18 को सुनवाई, एनबीडब्ल्यू के लिए अदालत पहुंची पुलिस

ताजनगरी आगरा में बोदला की जमीन कांड मामले में फरार आरोपी तत्कालीन एसओ जितेंद्र सिंह के अग्रिम जमानत प्रार्थनापत्र पर 18 जनवरी को सुनवाई होगी। डकैती में वांछित चल रहे आरोपी एसओ, बिल्डर कमल चौधरी और धीरू चौधरी के खिलाफ मंगलवार को पुलिस गैर जमानती वारंट जारी कराने न्यायालय पहुंची थी। अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई होने तक गैर जमानती वारंट जारी होने का मामला टल गया।

जगदीशपुरा-बोदला रोड पर बेशकीमती जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए पुलिस ने अगस्त और सितंबर में 2023 में फर्जी मुकदमा दर्ज कर 5 निर्दोष लोगों को जेल भेज दिया था। रवि कुशवाह उसके भाई शंकरिया और ओमप्रकाश को गांजा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था। रवि कुशवाह की पत्नी पूनम और बहन पुष्पा पर मिलावटी शराब बेचने का मुकदमा दर्ज किया था। पीड़ितों ने जेल से छूटने के बाद डीजीपी से मामले की शिकायत की। जांच में पुलिस के फर्जी मुकदमे दर्ज करने का खेल खुला। दबंगों ने पीड़ित परिवार की गृहस्थी का सारा सामान खुर्द-बुर्द कर दिया था।