कहीं आप भी तो एक साथ कई तकिया लेकर नहीं सोते हैं? हो सकती हैं गंभीर समस्याएं
कहीं आप भी तो एक साथ कई तकिया लेकर नहीं सोते हैं? हो सकती हैं गंभीर समस्याएं
सोते समय सॉफ्ट तकिया लगाना सही हो सकता है लेकिन अगर आप एक से ज्यादा तकिया, हार्ड तकिया या फिर ऊंचा तकिया लगाकर सोते हैं तो इससे कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.
सोते समय सॉफ्ट तकिया लगाना सही हो सकता है लेकिन अगर आप एक से ज्यादा तकिया, हार्ड तकिया या फिर ऊंचा तकिया लगाकर सोते हैं तो इससे कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.
ऊंचा तकिया लगाकर सोने के साइड इफेक्ट्स
डॉक्टर हमेशा आरामदायक बिस्तर पर सोने की सलाह देते हैं. ताकि शरीर को सोते समय किसी तरह का नुकसान न हो और आप अच्छी नींद ले सकें. लेकिन कुछ लोगों की आदत होती है कि वे कई तकिया या फिर ऊंचा तकिया लगाकार सोते हैं. ऐसे सोने में उन्हें मजा आता है. हालांकि, शायद उन्हें नहीं पता कि इसके गँभीर नुकसान भी हो सकते हैं.
इससे कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती है. दरअसल, ऊंचा तकिया लगाकर सोने का मतलब है कि आप बीमारियों को दावत (High Rise Pillow Side Effects) दे रहे हैं. इससे गर्दन को नुकसान पहुंच सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं ज्यादा तकिया लगाकर सोने से क्या-क्या नुकसान हो सकता है...
अगर आप ज्यादा ऊंचा या सख्त तकिया लेकर सोते हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि इसकी वजह से कंधों और गर्दन की मांसपेशियों पर दबाव पड़ सकता है. जिससे गर्दन में दर्द और अकड़न की समस्याएं हो सकती है. इससे सिर के पिछले हिस्से, पीठ में भी दिक्कतें महसूस हो सकती हैं. इसलिए ऐसा करने से बचना चाहिए.
तकिया ऊंचा लगाकार सोने से रीढ़ की हड्डी की समस्याएं हो सकती हैं. दरअसल, जब हम ज्यादा तकिया लगाकर सोते हैं तो बॉडी का बॉस्चर बिगड़ जाता है. इससे रीढ़ की हड्डी को नुकसान पहुंच सकता है, साथ ही कई दूसरी स्वास्थ्य समस्याएं होने की आशंका भी रहती है. ऐसा होने पर आप परेशानी में पड़ सकते हैं.
ज्यादा तकिया या ऊंचा तकिया लगाकर सोने से खूबसूरती पर भी दाग लग सकते हैं. ऐसे सोने पर गंदगी, धूल, तेल और डैंड्रफ एक जगह जमा होने लगते हैं. इससे चेहरे और तकिये के बीच रगड़ आती है, जिससे स्किन पर पिंपल्स और झुर्रियां हो सकती हैं. इससे आपके चेहरे की खूबसूरती बिगड़ सकती है. इसलिए सोने की इस बैड हैबिट को तुरंत सुधार लेना चाहिए.
ज्यादा ऊंची तकिया लगाने से सिर दर्द की समस्या हो सकती है. जो लोग ऊंची या डबल तकिया लगाते हैं उन्हें अक्सर सर दर्द की परेशानी होती है.