गोपाल खेमका हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई: पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद

बिहार के प्रतिष्ठित उद्योगपति और समाजसेवी गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने दु:ख जताया है। उन्होंने कहा, “हत्याकांड का त्वरित पर्दाफाश के लिए सरकार ने एसआईटी की घोषणा कर दी है। घटना में संलिप्त अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होगी।”

गोपाल खेमका हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई: पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद

पटना साहिब के सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद आज गोपाल खेमका के घर पहुंचे, जहां उन्होंने शोकसंतप्त परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा, “गोपाल खेमका की हत्या से वह बहुत दु:खित हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “वे पटना के प्रतिष्ठित व्यापारी और बहुत बड़े समाजसेवी थे। कुछ वर्ष पहले उनके बड़े पुत्र की भी हत्या हुई थी। इस हत्याकांड की जांच के लिए सरकार ने एसआईटी की घोषणा की है।”

उन्होंने घटना में संलिप्त अपराधियों को लेकर कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि जल्द से जल्द एसआईटी द्वारा दोषियों को पकड़कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस तरह के खुराफात असहनीय है। यह पीड़ादायक घटना है।”

घटनास्थल पर पुलिस के देरी से पहुंचने को लेकर उन्होंने कहा, “अगर कहीं चूक हुई है, तो उसपर भी कार्रवाई होगी। प्रशासनिक लोगों पर कार्रवाई करने में भी देरी नहीं की जाएगी।”

विपक्षी दलों की ओर से किए जा रहे सवालों को लेकर उन्होंने कहा, “यह आरोप-प्रत्यारोप का समय नहीं है। लालू यादव के राज में पटना की सड़कों पर क्या होता था, यह सबको पता है। सरकार सजग होकर कार्रवाई कर रही है।”

गौरतलब है कि, बीती देर रात पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में होटल पनाश से महज कुछ ही दूरी पर अज्ञात अपराधियों ने मशहूर उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना उस समय हुई, जब वह अपने आवास के पास कार से उतर रहे थे।