डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर राष्ट्र ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। ओम बिरला, जे. पी. नड्डा और अश्विनी वैष्णव ने उनके योगदान को याद किया।

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर राष्ट्र ने दी श्रद्धांजलि

भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती के अवसर पर आज देशभर में श्रद्धांजलि दी गई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह सहित कई प्रमुख नेताओं ने संविधान सदन के केंद्रीय कक्ष में डॉ. मुखर्जी को पुष्पांजलि अर्पित की।

वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष रेखा गुप्ता, सांसद मनोज तिवारी और बांसुरी स्वराज ने नई दिल्ली के शहीदी पार्क में डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर श्री वैष्णव ने भारतीय भाषाओं के संरक्षण और प्रचार-प्रसार में डॉ. मुखर्जी के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।