Sawan 2024: सोमवार को विश्वनाथ धाम जाने से पहले पढ़ लें ये खबर, अब लगेगी सिंगल लाइन; भीड़ को करेंगे नियंत्रण
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हर 50 मीटर पर बैरिकेडिंग व कैंची बैरियर का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही प्रवेश और निकास की व्यवस्था पहले सावन की तरह ही रहेगी। यह निर्णय शनिवार को मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।

सावन के दूसरे सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए सिंगल लाइन की व्यवस्था रहेगी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हर 50 मीटर पर बैरिकेडिंग व कैंची बैरियर का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही प्रवेश और निकास की व्यवस्था पहले सावन की तरह ही रहेगी। यह निर्णय शनिवार को मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।
शनिवार को सावन के दूसरे सोमवार पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन के साथ ही भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बोर्ड रुम में बैठक हुई। मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि सावन के पहले सोमवार की तरह दर्शनार्थियों के लिए दर्शन व्यवस्था लागू रहेगी।
पिछले सोमवार की अव्यवस्थाओं को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए दर्शन पूजन का नया प्रारूप तैयार किया गया है। इसमें हर प्रवेश मार्ग से लाइन व्यवस्था को एकीकृत करते हुए सिंगल लाइन व्यवस्था चलाई जाएगी। इससे दर्शनार्थियों को लाइन में भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा।
मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि प्रत्येक 50 मीटर पर लाइन व्यवस्था को नियंत्रित रखने के लिए बैरियर/कैंची बैरियर का इस्तेमाल किया जाए। धाम में स्थापित बैरिकेडिंग में क्षमता के अनुसार ही दर्शनार्थियों को छोड़ा जाएगा।
श्रावण सोमवार को आम दिनों के मुकाबले दर्शनार्थियों की भीड़ ज्यादा होती है इसको देखते हुए गोदौलिया से मैदागिन तक संपूर्ण क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा। इस क्षेत्र में सिर्फ मंदिर प्रशासन द्वारा ई-रिक्शा का संचालन दिव्यांगजन, वृद्ध, अशक्त एवं विशिष्ट जनों के लिए किया जाएगा।
धाम में दर्शन के लिए सभी प्रवेश द्वारों को खोला गया है जहां से प्रत्येक दर्शनार्थी कतारबद्ध होकर बाबा का दर्शन प्राप्त कर सकते हैं। सोमवार के दिन हर तरह के कार्ड और पास निरस्त रहेंगे। धाम में श्रद्धालुओं के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था रहेगी। चिकित्सकीय प्रबंध एवं ओआरएस तथा ग्लूकोज की व्यवस्था भी की गई है। इस दौरान सीपी मोहित अग्रवाल और न्यास के अधिकारी मौजूद रहे।