एनएचएम के 16 हजार संविदा कर्मचारी हड़ताल पर, आपात सेवाओं का बहिष्कार
छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के 16 हजार से अधिक संविदा कर्मचारी अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। आपातकालीन सेवाएं भी ठप रहेंगी।

छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के सोलह हजार से अधिक संविदा कर्मचारियों ने अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। संविदा कर्मचारी संघ का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
हड़ताल के चलते न केवल सामान्य स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होंगी, बल्कि विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू) में नवजात शिशुओं की देखभाल और आपातकालीन सेवाओं का भी बहिष्कार किया जाएगा। इससे राज्यभर के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में गंभीर संकट खड़ा हो सकता है।
गौरतलब है कि इन कर्मचारियों ने पिछले दिनों जिला मुख्यालयों और राजधानी रायपुर में भी बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया था। उनकी मुख्य मांगों में नियमितीकरण, वेतनमान में वृद्धि और सेवा शर्तों में सुधार शामिल है।
इस बीच, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने हड़ताल को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि संविदा कर्मचारियों की मांगों पर विचार करते हुए राज्य शासन ने एक प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे जल्द ही केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस प्रस्ताव पर सकारात्मक निर्णय आने से समाधान का रास्ता निकलेगा।