इंदौर में पुलिस स्मृति दिवस परेड आयोजित, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
इंदौर में पुलिस स्मृति दिवस पर 15वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल, महेश गार्ड लाइन में परेड का आयोजन हुआ। पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने 1959 के लद्दाख हॉट स्प्रिंग्स के शहीदों सहित सभी वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी।

इंदौर में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर 15वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल, महेश गार्ड लाइन में शोक परेड का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने उपस्थित होकर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके बलिदान को नमन किया।
यह कार्यक्रम 1959 में लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में चीनी हमले के दौरान शहीद हुए 11 वीर जवानों की याद में हर वर्ष आयोजित किया जाता है। पुलिस स्मृति दिवस देशभर के उन जवानों को समर्पित है जिन्होंने अपनी जान देश और समाज की सुरक्षा में न्योछावर की।
वर्ष 1 सितंबर 2024 से 31 अगस्त 2025 तक देशभर में 191 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शहीद हुए, जिनमें मध्यप्रदेश के 11 वीर जवान शामिल हैं। इन सभी के नाम पर कार्यक्रम स्थल पर श्रद्धांजलि दी गई और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई।
परेड में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, जनप्रतिनिधि, नागरिक और पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। परेड की कमान सतेन्द्र शर्मा और गजराज सिंह चौहान ने संभाली। कार्यक्रम के दौरान पुलिस बैंड की धुनों पर मौन श्रद्धांजलि दी गई और शहीदों की वीरता को याद किया गया।
इंदौर पुलिस ने इस अवसर पर कहा कि शहीदों की स्मृति में आयोजित यह दिवस पुलिस बल को प्रेरित करता है कि वह अपने कर्तव्य, साहस और समर्पण से समाज की सेवा करता रहे।